3:32 PM (6 वर्ष पहले)
Posted by :- Anugrah Mishra
सप्लीमेंट्री ग्रांट पर चर्चा के दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं क्योंकि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर समाज के हर तबके के साथ धोखा हुआ है. यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में 60 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं, किसानों को आलू, गन्ने, प्याज का मूल्य नहीं मिल रहा है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नोटबंदी से आंतकवाद खत्म होने के साथ-साथ क्या-क्या बातें कहीं गई थीं लेकिन इससे करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जीएसटी से किसानों पर भारी मार पड़ी क्योंकि उनके कृषि उपकरणों पर भारी जीएसटी लगाया जा रहा है.