Advertisement

तीन तलाक बिल दो दिन और लटका, पेश हुए बगैर राज्य सभा स्थगित

aajtak.in | 31 दिसंबर 2018, 5:32 PM IST

Triple talaq bill in rajya sabha संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. राज्यसभा में आज एक साथ तीन तलाक देने से जुड़ा विधेयक पेश किया जाना था लेकिन हंगामे की वजह से बिल पेश हुए बिना ही सदन की कार्यवाही 2 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस, टीएमसी समेत विपक्षी दल बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग पर अड़े हुए हैं. 

 

5:24 PM (6 वर्ष पहले)

मेडिकल काउंसिल बिल पारित

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा की कार्यवाही 2 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
4:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में अब इंडियन मेडिकल काउंसिल बिल पर चर्चा हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि एसीआई के बारे में बहुत शिकायतें आई थीं इस वजह से हमें बोर्ड ऑफ गवर्नेंस बनाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेडिकल एजुकेशन को बढ़ाने के मकसद से इस बिल को लाया गया है.
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि जेटली साहब ने हमें चुनौती दी थी वह राफेल के बारे में चर्चा कराना चाहते हैं. अब हम उनसे कहते हैं कि 2 जनवरी की तारीख तय कीजिए हम चर्चा के लिए तैयार हैं, हमें चुनौती स्वीकार है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सत्तापक्ष राफेल पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है.  
4:45 PM (6 वर्ष पहले)

नारों से नहीं साधन से जाती है गरीबी: जेटली

Posted by :- Anugrah Mishra
वित्त मंत्री ने कहा विकास परियोजनाओं के लिए यह पैसा जीएसटी और नोटबंदी के जरिए ही आया है. पहले टैक्स रिटर्न भरने वालों के आंकड़ा काफी कम था लेकिन अब बढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि हमने इनकम टैक्स में हर बार रियायत देने का काम किया है. जो पैसा यूपीए की सरकार में चोरी में जाता था वो आज गरीब के घर तक जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ नारे दिए थे, लेकिन मोदी सरकार ने साधन देकर व्यक्तियों की गरीबी को कम करने का काम किया है.  

Advertisement
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
नोटबंदी और जीएसटी के सवाल पर जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस के दौरान सड़क बनवाने के लिए दी जाने वाली रकम को अब तीन गुना बढ़ा दिया गया है. गांव में गरीब के लिए मकान बनवाने की रफ्तार भी कई गुना बढ़ गई है. साथ ही शौचालय हर गांव में बन गए हैं, बिजली गांव के घर-घर तक पहुंच गई है. जेटली ने कहा कि गरीबों को गैस का चूल्हा दिया गया है, आयुष्मान भारत के तहत 100 दिन में 7 लाख लोगों ने मुफ्त में इलाज करा भी लिया है.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
सप्लीमेंट्री ग्रांट 2018-19 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था की चिंता सभी को हो, यह स्वभाविक है.  उन्होंने कहा कि यूपीए-2 में महंगाई दर 10 से ऊपर थी जो आज 3 से नीचे आ गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए के वक्त अर्थवयस्था की हालत खस्ता थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे सभी मानकों पर सुधारने का काम किया है. जेटली ने कहा कि चुनौतियां हैं लेकिन हम उनसे लड़ रहे हैं.
3:32 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
सप्लीमेंट्री ग्रांट पर चर्चा के दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं क्योंकि बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर समाज के हर तबके के साथ धोखा हुआ है. यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में 60 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं, किसानों को आलू, गन्ने, प्याज का मूल्य नहीं मिल रहा है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नोटबंदी से आंतकवाद खत्म होने के साथ-साथ क्या-क्या बातें कहीं गई थीं लेकिन इससे करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जीएसटी से किसानों पर भारी मार पड़ी क्योंकि उनके कृषि उपकरणों पर भारी जीएसटी लगाया जा रहा है.
3:09 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में सप्लीमेंट्री ग्रांट 2018-19 पर चर्चा हो रही है. चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने कार्यकाय के दौरान नोटबंदी और जेएसटी लागू करके दो बड़ी गलतियां की हैं. उन्होंने कहा कि जेएसटी जल्दबाजी में लागू किया गया, जिसकी वजह से छोटे उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है. राय ने कहा कि क्या सरकार ने जीएसटी से बंद हुए छोटे उद्योगों की आंकड़े जुटाए हैं.
2:26 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा 2 जनवरी तक स्थगित

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि तीन तलाक बिल पर राजनीति सरकार कर रही है और राज्यसभा को रबर स्टंप नहीं है. शर्मा ने कहा कि हम बिल को पारित कराना चाहते हैं लेकिन बिल को पहले सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए, क्योंकि बिना जांचे-परखे इस बिल पर मुहर नहीं लगाई जा सकती है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन सुझाव पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं लेकिन यह लोग बिल को लटकाएं नहीं. हंगामा थमने न देख उपसभापति ने सदन की कार्यवाही 2 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
Advertisement
2:11 PM (6 वर्ष पहले)

सरकार ने की बिल पारित करने की अपील

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ओर से सेलेक्ट कमेटी में भेजने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले इस बिल का विरोध नहीं किया था लेकिन हम कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं के न्याय से जुड़े इस बिल को रोकने का काम कर रही है. गोयल ने कहा कि इस बिल पर राजनीति की जा रही है. मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बिल को पारित करने की मांग की है लेकिन कांग्रेस सिर्फ देरी कराने के लिए इसे सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि देश भर में संदेश जाना चाहिए कि करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने में विपक्ष रुकावट का काम कर रही है और ये लोग मुस्लिमों के पक्ष में नहीं है और न ही ये महिलाओं को समान अधिकार देने चाहते हैं. सदन में जोरदार हंगामा जारी है. उपसभापति ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी है.
2:09 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए था फिर इसे सेलेक्ट कमेटी के पास जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकसभा से यह बिल पारित करा लिया लेकिन अब हमने प्रस्ताव देकर मांग की है कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा किए बगैर इस बिल पर चर्चा मुमकिन नहीं है. आजाद ने कहा कि यह बिल काफी अहम है और कई लोगों की जिंदगी से जुड़ा है. इसे बगैर किसी कमेटी में भेजे पारित करना ठीक नहीं है, सरकार बिल को पारित कराना चाहती है, सिर्फ इसके लिए इसे नहीं पारित किया जाना चाहिए.
2:04 PM (6 वर्ष पहले)

बिल पेश होने से पहले हंगामा

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में उपसभापति ने सदन में हंगामा कर रहे AIADMK सांसद वेल में आकर कर रहे हैं. इस पर उपसभापति ने कहा कि लोकसभा में काम हो रहा है लेकिन इस सदन में कामकाज नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक अहम बिल पर हम चर्चा करना चाहते हैं और देश देख रहा है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राईन ने कहा कि सदन ऑर्डर में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए, इसके लिए कई विपक्षी दलों ने नोटिस भी दिया है.
2:00 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा बिल सदन में पेश किया.
1:00 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राफेल डील समेत विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
12:45 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra



12:40 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने पंजाब में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी वोट डालने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान कई इलाकों में जमकर गोलीबारी हुई और जीते हुए उम्मीदवारों को भी बाद में हारा हुआ घोषित कर दिया गया. चंदूमाजरा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि वे राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगकर हिंसा के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.

12:36 PM (7 वर्ष पहले)

तीन तलाक बिल के खिलाफ महबूबा मुफ्ती

Posted by :- Anugrah Mishra



12:19 PM (7 वर्ष पहले)

'चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न'

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी साहब ने देश के किसानों को सशक्त करने का हरसंभव प्रयास किया है और अब 2022 तक केंद्र की मोदी सरकार भी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है.
12:15 PM (7 वर्ष पहले)

लोकसभा में राफेल डील पर हंगामा

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राफेल डील में जो देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, हम उसपर चर्चा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डील को लेकर रक्षा मंत्री ने सदन और देश को गुमराह किया है. सरकार ने राफेल डील में विमानों के लिए यूपीए से तीन गुना दाम दिया है, खड़गे ने कहा कि सरकार कीमत क्यों नहीं बता रही है. उन्होंने कहा कि डील में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को नजरअंदाज किया गया है.  गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खड़गे के आरोपों पर लोकसभा में कहा कि सरकार राफेल डील पर चर्चा के लिए तैयार है. बार-बार बोलने से कोई झूठ सच नहीं हो सकता.
Advertisement
12:01 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि उन्हें विभिन्न विषयों पर स्थगन प्रस्ताव मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है. लोकसभा के पटल पर दस्तावेज रखे जा रहे हैं. सदन में कांग्रेस सांसद राफेल डील की जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.
11:53 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
प्रश्न काल के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई है.
11:28 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में हंगामे के बीच प्रश्नकाल चल रहा है. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं.
Advertisement
11:20 AM (7 वर्ष पहले)

विपक्ष सदन में चर्चा चाहता है: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल चर्चा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं सरकार सदन नहीं चलने देना चाहती है. आजाद ने कहा कि सरकार और एआईएडीएके के बीच के बीच का मामला है और सदन न चल पाने में हमारी कोई भूमिका नहीं है. इस पर उप सभापति ने कहा कि उम्मीद है कि अगले साल यह सदन सुचारू ढंग से कामकाज करेगा. इस दौरान एआईएडीएमके के सांसद वेल में कावेरी नदी पर बांध के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं. उपसभापति ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.  

11:11 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि सभी दलों की मांग है कि एक जनवरी के दिन नववर्ष के उपलक्ष्य में सदन का अवकाश रखा जाए. उन्होंने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि बचे हुए 5 दिनों में ज्यादा से ज्यादा कामकाज होना चाहिए क्योंकि क्रिसमस पर भी 24 और 26 दिसंबर का अवकाश हुआ था. उपसभापति ने एक जनवरी को सदन की कार्यवाही रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि उम्मीद के कि सदन कम से कम आज कामकाज सुचारू ढंग से करेगा.
11:06 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आज सभापति वेंकैया नायडू सदन में मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि उनके किसी पारिवारिक करीबी का निधन हो गया है. सभापति ने उच्च सदन के वरिष्ठ नेताओं को फोन कर इसकी सूचना दे दी है.  राज्यसभा में अब सदन के पटल पर दस्तावेज रखे जा रहे हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है, लेकिन इस दौरान टीडीपी, एआईएडीएमके समेत विपक्षी दलों के कई सांसद अपने-अपने मुद्दों को लेकर सदन की वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.
11:02 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में फिल्मकार मृणाल सेन के निधन पर सभी सांसदों ने मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा में भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
11:01 AM (7 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों से बिल के विरोध की अपील

Posted by :- Anugrah Mishra
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने लोकसभा से पारित तीन तलाक बिल को राज्यसभा की सेलेक्ट कमेट के पास भेजने का प्रस्ताव रखा है. विपक्षी दल लोकसभा में भी इस बिल को पारित कराने से पहले ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहे थे. उधर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अपने सांसदों समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने तीन तलाक बिल को राज्यसभा में रोकने की अपील की है. नायडू ने कहा है कि सभी विपक्षी दलों बीजेपी के मुस्लिम विरोधी रवैये के खिसाफ एकजुट होकर उच्च सदन में इस बिल का विरोध करें. उनका कहना है कि बीजेपी जबरन इस बिल को पारित कराकर देश की पंथनिरपेक्षता और राष्ट्रीय एकता को खतरे में डाल रही है.  

Advertisement
10:56 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra



10:54 AM (7 वर्ष पहले)

संसद में आज का एजेंडा

Posted by :- Anugrah Mishra
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. राज्यसभा में आज मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा है क्योंकि एक साथ तीन तलाक देने से जुड़ा विधेयक उच्च सदन में पेश किया जाएगा. लोकसभा में पारित होने के बाद सरकार के सामने इस बिल को राज्यसभा से पारित कराने की चुनौती है. यह बिल एक बार पहले भी लोकसभा से पारित होकर राज्यसभा से वापस हो चुका है. आज राज्यसभा में कांग्रेस और बीजेपी ने अपसे सांसदों को व्हिप जारी किया है. राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन बिल 2017 पर आज लोकसभा में चर्चा प्रस्तावित है. लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक पर भी चर्चा की जाएगी.
10:54 AM (7 वर्ष पहले)

बीते दिन संसद में क्या हुआ

Posted by :- Anugrah Mishra
पिछले हफ्ते शुक्रवार को संसद में गैर सरकारी कामकाज का दिन था. इस दिन राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई जबकि लोकसभा में कई प्राइवेट मेम्बर बिल पेश किए गए. लोकसभा में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने पर लंबी चर्चा की गई. इसमें विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति शासन को अंवैधानिक ठहराया वहीं सरकार की ओर से जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि वहां कोई भी पार्टी सरकार गठन के लिए तैयार नहीं थी, ऐसे में राज्यपाल शासन और फिर राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए कोई और विकल्प बाकी नहीं था.