84 हजार से अधिक जवानों की कमी से जूझ रहे अर्धसैनिक बल

सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी आदि केंद्रीय सशस्त्र बलों में 84 हजार से अधिक जवानों की कमी है. गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में यह जानकारी दी गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

देश में केंद्रीय सशस्त्र बल जवानों की कमी से जूझ रहे हैं. सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी में 84 हजार से अधिक जवानों की कमी है. संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी सामने आई है. गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अर्धसैनिक बलों में विभिन्न श्रेणियों के कुल 9,99, 795 पद हैं. इन भर्तियों को पूरा करने की कवायद चल रही है. कुछ पदों के लिए अधिसूचना निकाली  गई है तो कुछ के लिए परीक्षाओं के रिजल्ट भी आ चुके हैं.

Advertisement

ऐसे दूर होगा जवानों का संकट

गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में बताया गया कि सरकार ने खाली पदों को भरने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. भर्ती वर्ष 2018 में 58373 कांस्टेबल(जीडी) पदों की भर्ती के लिए एसएससी ने परीक्षा आयोजित की है. वहीं सहायक कमांडेंट(जीडी) 466 पदों के लिए यूपीएससी की ओर से रिजल्ट घोषित किए गए हैं. अन्य खाली पदों को भी भरने की कवायद चल रही है.

दरअसल, सांसद जयदेव गल्ला ने मंगलवार को गृह मंत्री से अर्धसैनिक बलों को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था- क्या देश में सीमा सुरक्षा बल सहित विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 70,000 से अधिक रिक्तियां हैं. यदि रिक्तियां हैं तो इन्हें भरे जाने की क्या व्यवस्था है. जिसका जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति, वीआरएस और मृत्यु आदि के कारण बलों में पद खाली होते रहते हैं. औसतन विभिन्न ग्रेडों में दस प्रतिशत रिक्तियां हर साल होती हैं. इन रिक्तियों को भरने के लिए सरकार के पास एक सिस्टम मौजूद है. मौजूदा समय केंद्रीय सशस्त्र बलों में 84,037 रिक्तियां मौजूद हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement