अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान के जरिए सीजफायर का उल्लंघन करने से भय का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान रैंजर्स नागरिकों को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर रहा है.
कठुआ के हीरानगर सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है, 'सीमा पार से भारी गोलीबारी के कारण हम लगातार भय में रहते हैं. हमें हर समय अपने परिवारों को सुरक्षित रखना है. सामान्य जीवन जीना मुश्किल है. हमें स्थानीय प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है.'
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं भारतीय सेना के जरिए भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सीजफायर की आड़ में भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में है.
aajtak.in