जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निष्प्रभावी करने से उठे विवाद के बाद दोनों देशों (भारत-पाक) के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने रोक दिया था. जिसमें कई भारतीय नागरिक पाकिस्तान में फंसे हुए थे, जो अब पैदल रास्ते से भारत लौटने लगे हैं.
पाकिस्तान सरकार ने तीन दिन पहले एक आदेश जारी करते हुए पाकिस्तान में फंसे भारतीय यात्रियों को वाघा के पैदल रास्ते से भारत लौटने की सुविधा प्रदान की है. पाकिस्तान के इस कदम से वहां पर फंसे भारतीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है.
आदेश के बाद भारतीय नागरिकों का वाघा से पैदल मार्ग के जरिए भारत लौटने का क्रम शुरू हो गया है. इसी क्रम में थार एक्सप्रेस से ईद मनाने पाकिस्तान गए जैसलमेर के 10 निवासी भारत लौट आए हैं.
बता दें कि ईद मनाने व अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में जैसलमेर व बाड़मेर के निवासी थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान गए थे. लेकिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद दोनों देशो के बीच तनाव पैदा हो गया था. इस बीच पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था.
इस कारण सैकड़ों की तादाद में भारतीय नागरिक पाकिस्तान में फंस गए और उनकी वीजा की अवधि भी समाप्त होने लगी थी. हाल ही पाकिस्तान से भारत लौटे यात्रियों के रिश्तेदार निहाल खान ने बताया कि उनकी पुत्री, दामाद व अन्य रिश्तेदार वाघा के रास्ते पैदल लौट आए हैं, जो ईद मनाने के लिए मुनाबाव मार्ग से पाकिस्तान गए थे.
शरत कुमार