एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि 2 अक्टूबर से एलायंस एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने की खबरों पर अश्विनी लोहानी ने कहा कि इससे पहले हमें रोज 4 करोड़ का नुकसान हुआ था. हालांकि, लोहानी ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए भारतीयों से एक नई क्रांति' शुरू करने का आग्रह किया. मोदी ने मासिक कार्यक्रम मन की बात के दौरान कहा, "इस साल जब हम बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो इस अवसर पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे." प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद एयर इंडिया प्लास्टिक पर बैन का कदम उठाने जा रही है.
उधर पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की धमकी दी है. पाकिस्तान के इस फैसले पर एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बुधवार को कहा कि हम पिछली बार की तरह इस स्थिति को संभाल लेंगे. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एयरस्पेस बंद होने के बाद आने वाली चुनौतियों से निपटने में सक्षम है.
aajtak.in