घुसपैठ की फिराक में 250 PAK आतंकी, फिर सक्रिय हुए लॉन्च पैड: आर्मी चीफ

अनुमान के अनुसार नियंत्रण रेखा के पार लगभग 200 से 250 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं और घुसपैठ के लिए हर दिन प्रयास कर रहे हैं. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी के कारण पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए घुसपैठ करना मुश्किल हो गया है.

Advertisement
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने (फोटो-PTI) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

  • रेखा के पार लगभग 20 से 25 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय
  • पाक ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप किए सक्रिय

नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने शुक्रवार को कहा कि लगभग 250 पाकिस्तानी आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार तैनात हैं और हर दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा के पार लगभग 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड हैं और भारत की स्थिति पर निगरानी कर रहा है.

Advertisement

बालाकोट के आतंकी कैंप

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक जनरल नरवने ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए हैं. 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में नरवने ने कहा, 'हमने निश्चित रूप से बहुत कुछ हासिल किया है. आतंकी शिविर तबाह हुए थे.'

उन्होंने कहा कि वहां फिर से आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी शिविरों व लॉन्च पैड के स्थान बदलते रहते हैं.

छोटी झोपड़ियों से आतंकी शिविर संचालित

जनरल नरवने ने कहा, 'ऐसी धारणा है कि आतंकी कैंप मदरसे या कुछ विशाल बुनियादी ढांचे के माध्यम से चलाए जाते हैं. छोटी झोपड़ियों से भी आतंकी शिविर संचालित किए जा रहे हैं. ये शिविर गांवों में घरों से भी चलाए जाते हैं.'

उन्होंने कहा कि खुफिया अनुमान के अनुसार नियंत्रण रेखा के पार लगभग 200 से 250 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं और घुसपैठ के लिए हर दिन प्रयास कर रहे हैं. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी के कारण पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए घुसपैठ करना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

जब विदेशी (अफगान) आतंकवादियों का नियंत्रण रेखा पार करने के प्रयास के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयास करने वाले कई आतंकी मारे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement