कश्मीर पर अपने प्रोपेगंडा और तमाम नापाक हरकतों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान आर्मी ने कश्मीर मुद्दे पर एक सॉन्ग बनाया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है. इस गाने के जरिए पाकिस्तान एक बार फिर नए सिरे से कश्मीर में लोगों को उकसा कर अशांति फैलाना चाहता है. सुरक्षा एजेंसियां पाक की इस हरकत पर नजर बनाए हुए हैं.
सांग का टाइटल है 'संगबाज'. गाने के बोल हैं...'इंडिया जा-जा कश्मीर से निकल जा.....सॉन्ग की शुरुआत में पाक आर्मी के अफसरों के फोटो भी दिखाई देती है. टि्वटर पर हैश टैग संगबाज भी काफी ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग में कश्मीर के कई लड़कों को शहीद के तौर पर दिखाया गया है, जिसमें बुरहान वानी को हीरो के तौर पर दिखाया गया है और कश्मीर में होने वाले अपद्रव का विजुअल्स भी इस्तेमाल किया है.
कश्मीर सहित पूरे हिंदुस्तान में अशांति, उपद्रव फैलाने और अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने के लिए पाकिस्तान आईएसआई के जरिए आतंकियों को भेजने, नकली नोटों की खेप भेजने जैसी हरकतें करता रहा है. कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए वह घुसपैठियों को भेजता है, कश्मीरी अलगाववादियों की मदद करता रहा है और वहां के नौजवानों को भड़काता रहा है. अब इसके लिए इंटरनेट जैसे माध्यम का सहारा लिया जा रहा है.
अरविंद ओझा