Advertisement

लंबे ड्रामे के बाद चिदंबरम गिरफ्तार, CBI मुख्यालय में हुई पूछताछ

aajtak.in | 22 अगस्त 2019, 12:12 AM IST

आखरिकार 29 घंटे के बाद सीबीआई ने देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. पी चिदंबरम को पहले दिल्ली के जोरबाग स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया. यहां से उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया, जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पी चिदंबरम को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

 

12:11 AM (6 वर्ष पहले)

सुबह 10 कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Panna Lal
कांग्रेस आज सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगे.
12:04 AM (6 वर्ष पहले)

आज सुबह दिल्ली पहुंचेंगे कार्ति चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम गुरुवार सुबह-सुबह चेन्नई से दिल्ली पहुंचने वाले हैं. कार्ति चिदंबरम एअर इंडिया की सुबह 6.10 की फ्लाइट से दिल्ली आएंगे. दिल्ली में कार्ति चिदंबरम आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
12:01 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने बदली रणनीति

Posted by :- Panna Lal
रिपोर्ट के मुताबिक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. कांग्रेस पहले इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने वाली थी. लेकिन वकीलों ने पार्टी को सलाह  दी है कि ये मामला अदालत के अधीन है, इसलिए पार्टी पर इस मुद्दे पर प्रदर्शन नहीं करेगी और कानूनी रास्ता अपनाएगी.
11:49 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

Delhi: A team of doctors leaves from Central Bureau of Investigation (CBI) headquarters after conducting medical tests of P. Chidambaram. pic.twitter.com/pL1X76ELzX

— ANI (@ANI) August 21, 2019
Advertisement
11:48 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीआई मुख्यालय में हुआ चिदंबरम का मेडिकल

Posted by :- Panna Lal
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का सीबीआई मुख्यालय में ही मेडिकल टेस्ट कराया गया है. सुरक्षा के ख्याल से सीबीआई मुख्यालय में ही पी चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.

11:45 PM (6 वर्ष पहले)

लॉकअप में कटेगी चिदंबरम की रात

Posted by :- Panna Lal
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मुख्यालय में एक लॉकअप है जहां पर पी चिदंबरम की रात कटेगी. थोड़ी देर तक पूछताछ के बाद उन्हें आराम करने का मौका दिया जाएगा. कल उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से संभावित प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को सीबीआई अधिकारी एक बार फिर से सुरक्षा का आकलन करेंगे और तय करेंगे कि सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा घटानी है या फिर बढ़ानी है. सीबीआई के निदेशक अभी भी सीबीआई मुख्यालय के अंदर ही मौजूद हैं. 
11:34 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम से हो रही है पूछताछ

Posted by :- Panna Lal
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इस वक्त सीबीआई मुख्यालय में आर्थिक अपराध शाखा के पूछताछ कक्ष में हैं.  आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
10:40 PM (6 वर्ष पहले)

कल जमानत अर्जी दाखिल करेंगे चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद अब 24 घंटे के भीतर उनको सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. चूंकि चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं ऐसे में सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई राउज़ एवेन्यू स्पेशल कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा. आईएनएक्स मामला अभी राऊज एवन्य कोर्ट में स्पेशल जज अजय कुमार सुन रहे हैं. पी चिदंबरम को अब निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करनी होगी. चिदंबरम की तरफ से कल ही जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी.
10:26 PM (6 वर्ष पहले)

पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम गिरफ्तार

Posted by :- Panna Lal
सीबीआई ने आखिरकार पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने अभी-अभी उन्हें गिरफ्तारी मेमो दिया है. पी चिदंबरम को गुरुवार को सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने कहा कि एक सक्षम अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Advertisement
10:18 PM (6 वर्ष पहले)

जांच अधिकारी के साथ चिदंबरम का आमना-सामना

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है, ताकि यहां प्रदर्शनकारी न पहुंच सकें. इस बीच चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय में एक कमरे में ले जाया गया है. पी चिदंबरम के साथ इस केस के जांच अधिकारी और दूसरे अधिकारी मौजूद हैं.
10:10 PM (6 वर्ष पहले)

हम कोर्ट जाएंगे- कार्ति चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
चेन्नई में मौजूद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि वे सीबीआई के इस कदम के खिलाफ अदालत जाएंगे, उन्होंने कहा कि अदालत में हम निर्दोष साबित होंगे. कार्ति ने कहा कि उनके पिता को ईडी ने कई बार समन भेजा और वे बार-बार उसके सामने पेश हुए हैं.कार्ति ने कहा कि वे इस मामले का कानूनी रूप से सामना करेंगे. 
10:07 PM (6 वर्ष पहले)

रातभर CBI मुख्यालय में रहेंगे चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
रिपोर्ट के मुताबिक पी चिदंबरम को आज रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखा जाएगा. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. उनकी औपचारिक गिरफ्तारी का ऐलान थोड़ी देर में किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
10:04 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

Karti Chidambaram on P Chidambaram apprehended by probe agencies: This is a totally politically motivated witchhunt. pic.twitter.com/il6hSIAd7E

— ANI (@ANI) August 21, 2019
10:03 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

Congress leader P Chidambaram is being taken to the CBI headquarters in Delhi. https://t.co/dDqPiYmWWZ

— ANI (@ANI) August 21, 2019
Advertisement
10:02 PM (6 वर्ष पहले)

पी चिदंबरम को लेकर मुख्यालय पहुंची CBI

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम को लेकर सीबीआई की टीम अपने हेडक्वार्टर पहुंच गई है. चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के पीछे वाले दरवाजे से अंदर लाया गया. आम तौर पर ये दरवाजा सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मीडिया से बचने के लिए उन्हें एग्जिट गेट से अंदर ले जाया गया.
9:55 PM (6 वर्ष पहले)

CBI मुख्यालय ले जाए जा रहे हैं चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय में ले जाया जा रहा है. यहां पर सीबीआई के डायरेक्टर और ज्वाइंट डायरेक्टर पहले से ही मौजूद हैं. सीबीआई के सीनियर ऑफिसर चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
9:50 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

#WATCH P Chidambaram taken away in a car by CBI officials. #Delhi pic.twitter.com/nhE9WiY86C

— ANI (@ANI) August 21, 2019
9:50 PM (6 वर्ष पहले)

हिरासत में लिए गए चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
आखिरकार डेढ़ घंटे तक चले बेहद हैरतअंगेज भरे ड्रामे के बाद सीबीआई और ईडी ने पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया है.
9:46 PM (6 वर्ष पहले)

कार्ति चिदंबरम का ट्वीट

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि ये सारा ड्रामा जांच एजेंसियों द्वारा मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए किया गया है. कार्ति ने कहा कि वे संकट की इस घड़ी में परिवार का साथ देने के लिए वे कांग्रेस, राहुल गांधी, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के शुक्रगुजार हैं.
Advertisement
9:44 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

The drama and spectacle being enacted by the agencies is to simply sensationalise and satisfy the voyeuristic pleasure of some.

— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 21, 2019
9:43 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाया

Posted by :- Panna Lal
चिदंबरम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है. ये कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं और वहां से हटना को तैयार नहीं हैं. दिल्ली पुलिस की टीम इन दोनों को जबरन यहां से हटा रही है.
9:41 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची ED की टीम

Posted by :- Panna Lal
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंच गई है. ईडी के संयुक्त निदेशक अपनी टीम के साथ चिदंबरम के घर के अंदर पहुंच गए हैं.
9:34 PM (6 वर्ष पहले)

मुख्यालय पहुंचे सीबीआई निदेशक

Posted by :- Panna Lal
इस बीच सीबीआई के निदेशक और संयुक्त निदेशक सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं.
9:33 PM (6 वर्ष पहले)

धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली पुलिस के जवानों ने चिदंबरम के घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मीडिया की टीम को हटाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता चिदंबरम के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच स्थानीय थाने की पुलिस टीम भी चिदंबरम के घर के बाहर पहुंच गई है.
Advertisement
9:30 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम से CBI कर रही है पूछताछ

Posted by :- Panna Lal
चिदंबरम के घर के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं. यहां पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई. इस वक्त सीबीआई की टीम चिदंबरम से पूछताछ कर रही है.
9:24 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

Karti Chidambaram tweets "The drama and spectacle being enacted by the agencies is to simply sensationalise and satisfy the voyeuristic pleasure of some." (file pic) pic.twitter.com/vJ1sWWM8kI

— ANI (@ANI) August 21, 2019
9:19 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के घर के बाहर नारेबाजी

Posted by :- Panna Lal
चिदंबरम के घर के बाहर हंगामा हो रहा है. यहां पर कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारेबाजी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों के साथ धक्का-मुक्की की है.इस बीच पुलिस की एक गाड़ी चिदंबरम के घर के अंदर गई है.
9:16 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

Delhi: ED team enters the residence of P Chidambaram. pic.twitter.com/P1ZXC5MpIY

— ANI (@ANI) August 21, 2019
9:15 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के घर हाई वोल्टेज ड्रामा

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम के घर पर इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. ईडी की टीम चिदंबरम के घर के बाहर मौजूद है. उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इस वक्त सीबीआई की तीन टीम और ईडी की एक टीम चिदंबरम के घर पर मौजूद है.
Advertisement
9:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

#WATCH A team of Enforcement Directorate arrives at the residence of Congress leader P Chidambaram at Jor Bagh in Delhi. pic.twitter.com/Wew3FrNGcg

— ANI (@ANI) August 21, 2019
9:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

Delhi: Police and ED team outside the residence of Congress leader P Chidambaram at Jor Bagh in Delhi. pic.twitter.com/lCWIQcAw0Y

— ANI (@ANI) August 21, 2019
9:11 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस की टीम चिदंबरम के घर पहुंची

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली पुलिस की टीम भी जोरबाग में चिदंबरम के घर पर पहुंच गई है. इस वक्त दिल्ली पुलिस के 20 जवान चिदंबरम के घर के बाहर मौजूद हैं. इस बीच ED की टीम भी चिदंबरम के घर पर पहुंच गई है.
9:05 PM (6 वर्ष पहले)

ED की टीम भी चिदंबरम के घर रवाना

Posted by :- Panna Lal
ताजा खबर ये है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी चिदंबरम के घर के लिए रवाना हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस से मदद की मांग की है.इस वक्त सीबीआई की दो टीम जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पर मौजूद है.
9:01 PM (6 वर्ष पहले)

दीवार फांदकर चिदंबरम के घर पहुंची CBI टीम

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली के जोरबाग स्थित पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पर जमकर ड्रामा हुआ. सीबीआई की टीम जब जोरबाग पहुंची तो वहां सीबीआई अधिकारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया, इसके बाद सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची. चिदंबरम के साथ इस वक्त उनके घर पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद हैं.
Advertisement
8:50 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
8:44 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

8:44 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के घर के लिए रवाना CBI टीम

Posted by :- Panna Lal
सीबीआई की टीम अब दिल्ली के जोरबाग स्थित पी चिदंबरम के घर की ओर रवाना हो गई है. कांग्रेस मुख्यालय पहुंची सीबीआई टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा था, क्योंकि पी चिदंबरम तबतक वहां से निकल चुके थे.
8:41 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के साथ सिब्बल-सिंघवी हैं मौजूद

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम के साथ इस वक्त वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद हैं. 
8:40 PM (6 वर्ष पहले)

जोरबाग स्थित अपने आवास पहुंचे चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
ताजा जानकारी ये है कि पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से अपने घर पहुंच गए हैं. इससे पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आईएनएक्स मीडिया केस में उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.
Advertisement
8:35 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के समर्थन में नारेबाजी

Posted by :- Panna Lal
कांग्रेस मुख्यालय में इस वक्त जबर्दस्त हंगामा हो रहा है. कांग्रेस समर्थक पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय में जुटे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच इस बात को लेकर भ्रम बना है कि चिदंबरम इस वक्त कांग्रेस मुख्यालय में हैं या नहीं.
8:28 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

8:25 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस दफ्तर पहुंची CBI टीम

Posted by :- Panna Lal
इस बीच सीबीआई टीम कांग्रेस दफ्तर पहुंच गई है. पी चिदंबरम इस वक्त कांग्रेस मुख्यालय में ही मौजूद हैं.
8:23 PM (6 वर्ष पहले)

मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं- चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
कांग्रेस दफ्तर में पी चिदंबरम ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही है, चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए. चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद आजादी है, चिदंबरम ने कहा कि अगर उन्हें जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे.
8:13 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पी चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम अभी-अभी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे हैं. पी चिदंबरम पिछले 24 घंटे से गायब थे. चिदंबरम कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस वक्त कांग्रेस दफ्तर में सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल अभिषेक, मनु सिंघवी समेत कई नेता मौजूद हैं.
Advertisement
7:20 PM (6 वर्ष पहले)

24 घंटे से गायब हैं चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम लगभग 24 घंटे से गायब हैं. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट गए थे. सुप्रीम कोर्ट में अबतक सुनवाई नहीं हो पाई है. इसी समय से न तो चिदंबरम का फोन लग रहा है और न ही सीबीआई-ईडी को उनका अता-पता चल पाया है. चिदंबरम का फोन रिचेबल नहीं है. सीबीआई और ईडी की टीमें पी चिदंबरम की तलाश कर रही हैं. दोनों जांच एजेंसियों ने पी चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है.
7:15 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के लिए रवाना हुईं नलिनी चिदंबरम

Posted by :- Panna Lal
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. नलिनी चिदंबरम इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली आ रही हैं.
6:22 PM (6 वर्ष पहले)

लड़नी पड़ेगी कागजी लड़ाई- अखिलेश यादव

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि कागज की लड़ाई तो लड़नी पड़ेगी और अगर कोई सरकार पीछे पड़ जाए तो उनसे आप तभी लड़ पाएंगे जब आप कागज पर ठीक रहेंगे.
6:18 PM (6 वर्ष पहले)

CBI ने भी चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम की मुश्किल और बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय के बाद सीबीआई ने भी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, आज सीबीआई ने भी उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. पी चिदंबरम मंगलवार शाम से ही लापता हैं. सीबीआई और ईडी की टीम उनकी तलाश कर रही है. देश के हवाई अड्डों और इमिग्रेशन काउंटर को अलर्ट कर दिया गया है.
5:22 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के पास बचा हुआ है अपील का विकल्प

Posted by :- Panna Lal
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ हो रही है कार्रवाई की निंदा की है. अशोक गहलोत ने कहा है कि चिदंबरम के खिलाफ जो कदम उठाए गए हैं वो कानूनी तौर पर सही नहीं हैं. गहलोत ने कहा कि जिस व्यक्ति ने लंबे समय तक देश की सेवा की है उसके खिलाफ जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. उन्हें 2 घंटे का नोटिस देकर पेश होने को कहा जा रहा है. रातभर कार्रवाई की जा रही है. गहलोत ने कहा कि हर व्यक्ति के पास कानूनी अधिकार होते हैं और चिदंबरम के पास भी अपील का विकल्प बचा हुआ है.
Advertisement
5:08 PM (6 वर्ष पहले)

नहीं पता कहां हैं पी चिदंबरम- सलमान खुर्शीद

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम के वकील सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि पी चिदंबरम कहां हैं? पत्रकारों से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज पहले ही शाम के पांच बज चुके हैं, आज ये केस लिस्ट नहीं हो सकती है. 
5:02 PM (6 वर्ष पहले)

23 अगस्त को चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर सुनवाई

Posted by :- Panna Lal
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ गई है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 23 अगस्त को सुनवाई होगी.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal

INX Media case: Congress leader P Chidambaram’s (in file pic) lawyers Kapil Sibal, Salman Khurshid & Vivek Tankha were present before the CJI Ranjan Gogoi’s Constitution Bench when the Ayodhya Bench was rising for the day, but did not mention urgent listing of interim bail case. pic.twitter.com/8zvXTzUYvW

— ANI (@ANI) August 21, 2019
4:37 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के साथ खड़े हुए थरूर

Posted by :- Panna Lal
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पी चिदंबरम का बचाव किया है. थरूर ने कहा कि चिदंबरम ताकत और साहस के साथ चरित्र हनन और राजनीतिक बदले की भावना से हो रही कार्रवाई के खिलाफ खड़े हैं. थरूर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंत में सत्य की जीत होगी, तबतक कुछ शातिर दिमाग के लोग दूसरों की तकलीफों से आनंद उठा सकते हैं.
4:27 PM (6 वर्ष पहले)

देर शाम तक गठित हो सकता है विशेष बेंच

Posted by :- Panna Lal
इस वक्त चिदंबरम के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार एसपी सिंह का इंतजार कर रहे हैं. एसपी सिंह इस वक्त सीजेआई से मुलाकात कर रहे हैं. चिदंबरम के वकीलों को भरोसा है कि आज शाम तक इस केस की सुनवाई के लिए सीजेआई विशेष बेंच का गठन कर सकते हैं.
Advertisement
4:24 PM (6 वर्ष पहले)

CJI से बात कर रहे हैं रजिस्ट्रार

Posted by :- Panna Lal
चिदंबरम के वकील विवेक तन्खा ने कहा कि इस वक्त रजिस्ट्रार चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट से पता चलता है कि इस केस की सुनवाई आज ही होगी.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

कोर्ट रूम में मौजूद सिब्बल

Posted by :- Panna Lal
पी चिदंबरम के वकील CJI के कोर्ट रुम में जमा हुए थे. यहां पर सीजेआई अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे थे. माना जा रहा था कि चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल यहां पर चिदंबरम के केस की लिस्टिंग करेंगे.

कपिल सिब्बल ने मीडिया से कहा कि वे किसी संवैधानिक बेंच के सामने केस नहीं मेंशन कर सकते हैं. सिब्बल ने कहा कि वे अपना चेहरा दिखाने के लिए कोर्ट रुम पहुंचे थे. सिब्बल ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार का इंतजार कर रहे हैं.
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

शाम चार बजे तक कोर्ट में ही रहेंगे चिदंबरम के वकील

Posted by :- Mohit Grover

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तन्खा शाम चार बजे तक सुप्रीम कोर्ट में ही रहेंगे. उनकी कोशिश रहेगी कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही खत्म होने से पहले चीफ जस्टिस के सामने मामले को उठाया जा सके.

2:27 PM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम मामले पर तीखी बहस

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की तरफ से कहा गया कि अगर सभी खामियां दूर हो गई हैं तो मामला सुना जाए. लेकिन जस्टिस रमन्ना ने कहा कि हम सिर्फ लिस्टिंग करेंगे, मामला नहीं सुनेंगे. इसके आगे रजिस्ट्रार ने अदालत को जानकारी दी कि लिस्टिंग पर फैसला CJI को करना है, लेकिन हमें अभी उनके आदेश का इंतजार है. चीफ जस्टिस अभी अयोध्या मामले को सुन रहे हैं, ऐसे में उन्हें बीच में टोका नहीं जा सकता है. कपिल सिब्बल के मामले पर जोर देने के बाद जस्टिस रमन्ना का कहना है कि अगर चीफ जस्टिस उन्हें आदेश देते हैं तो वह इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं.

2:19 PM (6 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल की अपील- कोर्ट जल्द सुनें हमारी याचिका

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि अभी तक ये मामला लिस्ट नहीं हो पाया है. इस पर जस्टिस रमन्ना ने जवाब दिया कि अक्सर किसी भी मामले की फाइल को शाम के वक्त आगे बढ़ाया जाता है, लेकिन इस मामले की फाइल को हमने सुबह ही आगे बढ़ा दिया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने याचिका की कमियों को दूर कर दिया है, ऐसे में अब मामले को सुना जाए.कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, लेकिन वो कहीं भाग थोड़ी रहे हैं. इस पर जस्टिस रमन्ना की तरफ से जवाब दिया गया कि ये बेंच सिर्फ मामले की लिस्टिंग पर सुनवाई कर रही है.
Advertisement
2:13 PM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार हुई चिदंबरम की याचिका...

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है. यानी उनकी याचिका में जो खामी थी वह अब दूर हो गई है. अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को फैसला लेना है कि वह इस मामले पर सुनवाई कब करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल, पी. चिदंबरम की तरफ से दलील पेश कर रहे हैं.
चिदंबरम के वकील कोर्ट रूम नंबर तीन में मौजूद हैं साथ ही सीबीआई की तरफ से भी वकीलों की टीम उपस्थित है.
1:06 PM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम की याचिका में गड़बड़ी

Posted by :- Mohit Grover

सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसमें कुछ खामी है. ऐसे में गलत याचिका को CJI के सामने लिस्ट नहीं किया जा सकता है. अब पी. चिदंबरम के वकील इस खामी को दूर करने में लगे हैं, ताकि सुनवाई में किसी तरह की बाधा ना आ पाए.

12:25 PM (6 वर्ष पहले)

देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट

Posted by :- Mohit Grover
देश के सभी एयरपोर्ट को पी. चिदंबरम पर जारी लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दी गई है. अगर पी. चिदंबरम देश से बाहर जाने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें इजाजत नहीं जाएगी.
12:23 PM (6 वर्ष पहले)

ED-CBI की तरफ से कैविएट दाखिल

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में ईडी और सीबीआई की तरफ से कैविएट दाखिल किया गया है कि अदालत उनकी दलील सुने बिना कोई फैसला ना सुनाए. कैविएट दाखिल करने का मकसद ये होता है कि अदालत सिर्फ याचिकाकर्ता की दलीलों को सुनकर किसी तरह का फैसला ना दे दे, बल्कि उनकी भी दलील सुने. इस दौरान ED-CBI अदालत को बताएंगी कि पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी क्यों जरूरी है और उनकी जमानत याचिका क्यों रद्द होनी चाहिए.
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में लंच के बाद पी. चिदंबरम मामले की सुनवाई हो सकती है. इससे पहले सीबीआई की टीम और उनके वकील, चिदंबरम की तरफ से उनके वकील सभी अदालत में मौजूद हैं.
Advertisement
12:07 PM (6 वर्ष पहले)

आज ही हो सकती है चिदंबरम मामले की सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover
पी. चिदंबरम की याचिका पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. चीफ जस्टिस ने फाइल को मार्क कर रजिस्ट्रार के पास भेज दिया है. जिसके बाद रजिस्ट्रार जनरल एक लैटर तैयार करेंगे, संबंधित जज के पास भेजा जाएगा. इसी बीच याचिकाकर्ता के वकील को भी सूचना दे दी जाएगी. इस तरह उस बेंच में मामला सुनवाई के लिए पेश होगा.

11:47 AM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के करीबियों का क्या कहना है?

Posted by :- Mohit Grover

इस पूरे मामले में पी. चिदंबरम के करीबियों की मानें तो 2017 तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई थी. पी. चिदंबरम के अलावा कार्ति चिदंबरम ने भी एजेंसियों का जांच में सहयोग किया है. कार्ति के ठिकानों पर 4 बार छापेमारी की गई, 25 बार वह एजेंसियों के सामने पेश भी हुए. अब चिदंबरम की तरफ से यही दलील रखी जाएगी कि अगर उन्होंने संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है तो फिर केस दर्ज क्यों नहीं किया गया. पिता और पुत्र दोनों ही सांसद हैं ऐसे में उनकी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक है.

11:20 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पी. चिदंबरम की जमानत का मसला अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के सामने है. लेकिन वह अभी अयोध्या मसले को सुन रहे हैं, ऐसे में चीफ जस्टिस अब लंच के समय ही इस मसले को सुनेंगे और चिदंबरम को लेकर फैसला लेंगे.
11:02 AM (6 वर्ष पहले)

चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट से पी. चिदंबरम को तुरंत गिरफ्तारी पर राहत मिलने से झटका लगा है. दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पी. चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है. यानी अब पी. चिदंबरम अगर देश से बाहर जाने की कोशिश करेंगे तो एयरपोर्ट पर उन्हें पकड़ा जा सकता है.
10:49 AM (6 वर्ष पहले)

चीफ जस्टिस लेंगे चिदंबरम पर फैसला

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल मामले को सामने रख रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की जानकारी दी और पूरी तरह मामले की सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की. लेकिन जस्टिस रमन्ना ने किसी तरह का फैसला देने से मना किया है और कहा है कि वह इस मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेज रहे हैं, वह इस पर तुरंत सुनवाई का फैसला करेंगे. पी. चिदंबरम के वकील की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने चीफ जस्टिस के सामने ये मामला इसलिए नहीं उठाया क्योंकि वह अभी अयोध्या मसले को सुन रहे हैं.
Advertisement
9:41 AM (6 वर्ष पहले)

सवालों से बचकर निकले कार्ति चिदंबरम

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ पी. चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है तो दूसरी तरफ कार्ति चिदंबरम मीडिया से बच रहे हैं. चेन्नई में जब कार्ति अपने घर से निकल रहे थे, तब मीडिया ने उनसे सवाल किए लेकिन वह चुपचाप ही निकल गए. गौरतलब है कि कार्ति चिदंबरम पर भी एयरसेल-मैक्सिस मामले में कानूनी तलवार लटकी है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने चिदंबरम पर हो रही कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है.
9:36 AM (6 वर्ष पहले)

जांच में सहयोग नहीं कर रहे चिदंबरम, SC में जमानत का ऐसे विरोध करेंगी CBI-ED

Posted by :- Mohit Grover
अब अदालत में किस तरह ये एजेंसियां चिदंबरम की याचिका का विरोध कर सकती हैं, उनके पीछे इस तरह के तर्क हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो सीबीआई और ईडी अदालत को बताएंगे कि पी. चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई अदालत को ये भी बताएगी कि उन्हें लगातार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. इतना ही नहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने आदेश में कहा है कि प्रथम दृष्टया में पी. चिदंबरम के खिलाफ मामला बनता है, ऐसे में उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए. हालांकि, ये भी साफ है कि पी. चिदंबरम खुद सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं होंगे बल्कि उनके वकील दलील रखेंगे.
9:20 AM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने किया समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
पी. चिदंबरम पर सीबीआई-ईडी की कार्रवाई के बाद प्रियंका गांधी उनके समर्थन में आई हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम उनके (चिदंबरम) साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे कोई भी परिणाम हो. प्रियंका गांधी ने कहा, 'राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की. वह मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करते है, जो इस कायर सरकार को पसंद नहीं है, इसलिए उन्हें (चिंदबरम) शर्मनाक तरीके से टारगेट किया जा रहा है.'
8:40 AM (6 वर्ष पहले)

अभी भी मौजूद हैं दो सदस्य...

Posted by :- Mohit Grover
सीबीआई टीम के दो सदस्य पी. चिदंबरम के घर पर ही मौजूद हैं. सुबह-सुबह पूरी टीम उनके घर पहुंची थी, लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले. रात को भी दो सीबीआई के सदस्य उनके घर पर रुके हुए थे, अब उनकी शिफ्ट चेंज हुई है.


8:10 AM (6 वर्ष पहले)

एक बार फिर चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई

Posted by :- Mohit Grover
सीबीआई की टीम एक बार फिर पी. चिदंबरम के घर पहुंची है. बुधवार सुबह-सुबह सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री के घर पहुंची. सीबीआई और ईडी कल रात से ही उनकी तलाश में हैं. चिदंबरम के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है.
Advertisement
7:44 AM (6 वर्ष पहले)

किस केस के फेर में फंसे चिदंबरम?

Posted by :- Mohit Grover

पी. चिदंबरम पर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए  रिश्वत लेने का आरोप है. इस केस में अभी तक चिदंबरम को कोर्ट से करीब दो दर्जन बार अंतरिम प्रोटेक्शन यानी गिरफ्तारी पर रोक की राहत मिली हुई है. ये मामला 2007 का है, जब चिदंबरम देश के वित्त मंत्री के पद पर थे.
2017 में CBI ने इस मामले में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से मिली स्वीकृति में गड़बड़ी पर FIR दर्ज की. जबकि ED ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया. इस मामले में आईएनएक्स मीडिया की मालकिन और आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को इस केस में अप्रूवर बनाया गया और इसी साल उनका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया. CBI के मुताबिक मुखर्जी ने गवाही दी कि उसने कार्ति चिदंबरम को 10 लाख रुपये दिए.
7:44 AM (6 वर्ष पहले)

अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा तो चिदंबरम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया. लेकिन अदालत ने मंगलवार शाम मामला सुनने से इनकार किया, अब बुधवार सुबह 10.30 बजे उनके मामले की सुनवाई होनी है. पी. चिदंबरम ने मंगलवार को ही पार्टी नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद से मुलाकात की थी.
7:43 AM (6 वर्ष पहले)

ईडी-सीबीआई का शिकंजा

Posted by :- Mohit Grover

दरअसल, INX मीडिया केस में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट से चिदंबरम को झटका लगा, तो ईडी-सीबीआई उनकी गिरफ्तारी के लिए तैयार खड़ी थीं. पहले सीबीआई उनके घर पहुंची और फिर ईडी, लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले. और फोन भी स्विच ऑफ कर दिया गया. एजेंसियों की तरफ से उनके घर के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया है.
7:43 AM (6 वर्ष पहले)

पी. चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार दोपहर से ही उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और ईडी-सीबीआई उनके घर का चक्कर काट रही है. दिल्ली हाईकोर्ट से INX मीडिया केस में राहत ना मिलने के बाद से ही चिदंबरम गायब हैं, उनका फोन भी स्विच ऑफ है. अब बुधवार को उनके वकील अंतरिम जमानत की अपील लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.