9:36 AM (6 वर्ष पहले)
जांच में सहयोग नहीं कर रहे चिदंबरम, SC में जमानत का ऐसे विरोध करेंगी CBI-ED
Posted by :- Mohit Grover
अब अदालत में किस तरह ये एजेंसियां चिदंबरम की याचिका
का विरोध कर सकती हैं, उनके पीछे इस तरह के तर्क हो सकते हैं. सूत्रों की
मानें तो सीबीआई और ईडी अदालत को बताएंगे कि पी. चिदंबरम जांच में सहयोग
नहीं कर रहे हैं.
सीबीआई अदालत को ये भी बताएगी कि उन्हें लगातार पूछताछ
के लिए बुलाया गया, लेकिन वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. इतना ही नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने आदेश में कहा है कि प्रथम दृष्टया में पी.
चिदंबरम के खिलाफ मामला बनता है, ऐसे में उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिलनी
चाहिए.
हालांकि, ये भी साफ है कि पी. चिदंबरम खुद सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं होंगे बल्कि उनके वकील दलील रखेंगे.