एंबुलेंस का तेल खत्म होने से वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंची गर्भवती, रास्ते में तोड़ा दम

ओडिशा के बारीपाड़ा में एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाने के दौरान एक गर्भवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस का तेल बीच रास्ते में खत्म हो गया था, जिसके चलते महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (COURTESY- REUTERS) सांकेतिक तस्वीर (COURTESY- REUTERS)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

  • गर्भवती को 45 मिनट तक करना पड़ा दूसरी एंबुलेंस का इंतजार
  • मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

ओडिशा के बारीपाड़ा में एंबुलेंस से एक गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही एंबुलेंस का तेल खत्म हो गया, जिसके चलते महिला की मौत हो गई. इस घटना ने लचर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात हांडा गांव के चित्तरंजन मुंडा की पत्नी तुलसी मुंडा को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद उनको बांगिरीपोशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उनको पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीआरएमएमसीएच) रेफर कर दिया था.

घंटे भर खड़ी रही एंबुलेंस

इसके बाद शुक्रवार रात गर्भवती महिला को लेकर एंबुलेंस बारीपाड़ा स्थित पीआरएमएमसीएच के लिए रवाना हुई. जब एंबुलेंस महिला को लेकर पीआरएमएमसीएच जा रही थी, तभी कथित तौर पर उसका ईंधन खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस का ईंधन बारीपाड़ा कस्बे के बाहरी इलाके में खत्म हुआ. इसके चलते गर्भवती महिला को बीच रास्ते में 45 मिनट तक रोककर रखा गया.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक 45 मिनट के इंतजार के बाद एक और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के पति चित्तरंजन मुंडा ने बताया कि एंबुलेंस का ईंधन रास्ते में खत्म हो गया था. इसके बाद आशा कार्यकर्ता ने दूसरी एंबुलेंस के लिए फोन किया. तब तक लगभग एक घंटा बीत चुका था. जब हम अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मेरी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस मामले में मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप महापात्रा का कहना है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में मुझे आज पता चला है. एंबुलेंस के चालक के मुताबिक वाहन का तेल पाइप बीच में ही लीक हो गया था. हालांकि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement