NTR की बायोपिक: फैंस को बोरिंग लग रही फिल्म, ऐसा है रिएक्शन
aajtak.in | 09 जनवरी 2019, 7:10 PM IST
फिल्मों से आकर आंध्र प्रदेश की राजनीति में शीर्ष मुकाम हासिल करने वाले एनटी रामाराव के जीवन पर दो हिस्सों में बायोपिक बनाई गई है. बायोपिक का पहला हिस्सा NTR Kathanayakudu रिलीज हो गया है. दूसरा हिस्सा N.T.R: Mahanayakudu अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है. इसे 7 फरवरी को रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में एनटी रामाराव की भूमिका नंदमूरि बालकृष्ण निभा रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी बसवा तारकम का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन निभा रही हैं. इस फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. तमिलनाडु में भी करीब 1000 स्क्रीन्स पर जबकि कर्नाटक और केरल में भी बायोपिक रिलीज किए जाने की खबरें हैं.
एनटी रामाराव (जन्म 28 मई 1923, मृत्यु 18 जनवरी 1996) ने अभिनय से लेकर फिल्म निर्माण तक हर विधा में काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर धार्मिक ऐतिहासिक किरदार निभाए और ऐसी फिल्मों का निर्माण किया. सामाजिक मुद्दे पर बनी तेलुगू फिल्म 'मना देशम' से करियर शुरू करने वाले एनटीआर ने दो शादियां की थीं. पहली शादी 20 साल की उम्र में बसवा तारकम से हुई. इस शादी से एनटीआर के आठ बेटे और चार बेटियां हुईं.
1993 में एनटीआर ने तेलुगू लेखिका लक्ष्मी पार्वती से दूसरी शादी की. जाने माने अभिनेता जूनियर एनटीआर इन्हीं के पोते हैं. तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री में एनटीआर के परिवार का दबदबा है. उनके परिवार के कई लोग फिल्म निर्माण और अभिनय से जुड़े हुए हैं. सिनेमा में योगदान लिए एनटी रामाराव को कई बड़े पुरस्कार मिले हैं.
आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, एनटीआर की दूसरी बेटी भुवनेश्वरी के पति हैं