Advertisement

NTR की बायोप‍िक: फैंस को बोरिंग लग रही फिल्म, ऐसा है रिएक्शन

aajtak.in | 09 जनवरी 2019, 7:10 PM IST

फिल्मों से आकर आंध्र प्रदेश की राजनीति में शीर्ष मुकाम हासिल करने वाले एनटी रामाराव के जीवन पर दो हिस्सों में बायोपिक बनाई गई है. बायोपिक का पहला हिस्सा NTR Kathanayakudu रिलीज हो गया है. दूसरा हिस्सा N.T.R: Mahanayakudu अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है. इसे 7 फरवरी को रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में एनटी रामाराव की भूमिका नंदमूरि बालकृष्ण निभा रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी बसवा तारकम का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन निभा रही हैं. इस फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. तमिलनाडु में भी करीब 1000 स्क्रीन्स पर जबकि कर्नाटक और केरल में भी बायोपिक रिलीज किए जाने की खबरें हैं.

 

 

एनटी रामाराव (जन्म 28 मई 1923, मृत्यु 18 जनवरी 1996) ने अभिनय से लेकर फिल्म निर्माण तक हर विधा में काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर धार्मिक ऐतिहासिक किरदार निभाए और ऐसी फिल्मों का निर्माण किया. सामाजिक मुद्दे पर बनी तेलुगू फिल्म 'मना देशम' से करियर शुरू करने वाले एनटीआर ने दो शादियां की थीं. पहली शादी 20 साल की उम्र में बसवा तारकम से हुई. इस शादी से एनटीआर के आठ बेटे और चार बेटियां हुईं.

 

 

1993 में एनटीआर ने तेलुगू लेखिका लक्ष्मी पार्वती से दूसरी शादी की. जाने माने अभिनेता जूनियर एनटीआर इन्हीं के पोते हैं. तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री में एनटीआर के परिवार का दबदबा है. उनके परिवार के कई लोग फिल्म निर्माण और अभिनय से जुड़े हुए हैं. सिनेमा में योगदान लिए एनटी रामाराव को कई बड़े पुरस्कार मिले हैं.

 

 

आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, एनटीआर की दूसरी बेटी भुवनेश्वरी के पति हैं

1:10 PM (6 वर्ष पहले)

NTR की बायोपिक फिल्म के पोस्टर वायरल

Posted by :- Hansa Koranga
12:28 PM (6 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर लीक NTR की बायोपिक के सीन

Posted by :- Hansa Koranga
थियेटर से फैंस मूवी की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर लीक कर रहे हैं.
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

क्या फ्लॉप होगी NTR की बायोपिक?

Posted by :- Hansa Koranga
ट्विटर रिएक्शन की मानें तो कुछ फैंस मूवी को साल 2019 की पहली फ्लॉप करार दे रहे हैं.
11:52 AM (6 वर्ष पहले)

NTR की बायोपिक का फैंस के बीच क्रेज, यूं बंट रही टिकटें

Posted by :- Hansa Koranga
NTR की बायोपिक को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स 10 रूपए में फिल्म की 20 टिकटें बांट रहा है.
Advertisement
11:25 AM (6 वर्ष पहले)

NTR की बायोपिक में श्रीदेवी के रोल में रकुल प्रीत

Posted by :- Hansa Koranga
11:24 AM (6 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर NTR बायोपिक का उड़ा मजाक

Posted by :- Hansa Koranga
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

फैंस को निराश कर रही NTR की बायोपिक

Posted by :- Hansa Koranga
10:40 AM (6 वर्ष पहले)

फैंस को बोरिंग लगा मूवी का फर्स्ट हाफ

Posted by :- Hansa Koranga
फैंस का मानना है मूवी का फर्स्ट हाफ बहुत ही बोरिंग है, लेकिन सेकंड हाफ अच्छा है. बालकृष्ण की एक्टिंग दमदार है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही निराशाजनक रहा. उम्मीद है कि दूसरे हिस्से में बालाकृष्णा इसे दूसरे लेवल पर ले जाएंगे.
10:09 AM (6 वर्ष पहले)

महानथी का र‍िकॉर्ड तोड़ेगी एनटीआर बायोप‍िक

Posted by :- richa mishra
एनटीआर बायोप‍िक से पहले टॉलीवुड में एक्ट्रेस सावित्री पर महानथी बायोप‍िक को बनाया गया था. महानथी को फैंस का जबरदस्त र‍िस्पांस मिला था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एनटीआर की बायोप‍िक कमाई के नए र‍िकॉर्ड बनाएगी. 70 के दशक में एनटीआर और साव‍ित्री दोनों ही फिल्मी पर्दे के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं.

Advertisement
9:31 AM (6 वर्ष पहले)

व‍िद्या बालन ने किया शानदार काम

Posted by :- richa mishra
विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बसवतारकम के रोल में नजर आएंगी. यह एक्ट्रेस का तेलुगु फिल्म डेब्यू है. विद्या के रोल को फैंस ने ट्रेलर में भी पसंद किया था. व‍िद्या को फिल्म में अपनी मां के किरदार में देखकर बालकृष्ण का कहना है कि उन्होंने रोल बहुत खूबसूरती से न‍िभाया है.
9:27 AM (6 वर्ष पहले)

र‍िलीज से पहले ही फिल्म ने बनाया र‍िकॉर्ड

Posted by :- richa mishra
एनटीआर बायोप‍िक के शो हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म की कमाई शानदार होगी यह साफ नजर आ रहा है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक डिजीटल और थिएटर राइट्स बेचकर मेकर्स को 100 करोड़ की कमाई पहले ही हो गई है. अमेजन प्राइम ने फिल्म के डिजीटल राइट्स 25 करोड़ में खरीदे हैं जो किसी भी तेलुगु फिल्म के लिए अब तक का रिकॉर्ड प्राइस है.
9:18 AM (6 वर्ष पहले)

बायो‍प‍िक देख फैंस हुए इमोशनल, किया ट्वीट

Posted by :- richa mishra
9:16 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- richa mishra
9:14 AM (6 वर्ष पहले)

रकुलप्रीत का किरदार फैंस को आया पसंद, किया ये पोस्ट

Posted by :- richa mishra
Advertisement
9:10 AM (6 वर्ष पहले)

'एनटीआर मेरे प‍िता नहीं भगवान हैं'

Posted by :- richa mishra
फिल्म में एनटीआर का रोल न‍िभा रहे उनके बेटे का कहना है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे ये मौका मिलेगा. मैंने अपने प‍िता को हमेशा भगवान की तरह माना है. मैंने उनके शानदार काम को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मेरी इच्छा रही कि उनका किरदार न‍िभा सकूं. लेकिन लोगों की पसंद अब बदल गई है. ऐसे में जब बायोप‍िक का व‍िचार आया तो ये मेरे ल‍िए सौभाग्य की बात थी.
8:53 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- richa mishra
First र‍िएक्शन: मूवी का फर्स्ट हाफ, बालकृष्ण की एक्टिंग दमदार सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस का मानना है मूवी का फर्स्ट हाफ बहुत ही बोरिंग हैं, लेकिन सेकंड हाफ अच्छा है. बालकृष्ण की एक्टिंग दमदार है.
8:47 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- richa mishra
8:03 AM (6 वर्ष पहले)

NTR का पहला शो देखने पहुंचीं फिल्म की टीम

Posted by :- richa mishra
8:02 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- richa mishra
1993 में एनटीआर ने तेलुगू लेखिका लक्ष्मी पार्वती से दूसरी शादी की. जाने माने अभिनेता जूनियर एनटीआर इन्हीं के पोते हैं. तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री में एनटीआर के परिवार का दबदबा है. उनके परिवार के कई लोग फिल्म निर्माण और अभिनय से जुड़े हुए हैं. सिनेमा में योगदान लिए एनटी रामाराव को कई बड़े पुरस्कार मिले हैं.
Advertisement
8:02 AM (6 वर्ष पहले)

कौन है एनटी रामाराव

Posted by :- richa mishra
एनटी रामाराव (जन्म 28 मई 1923, मृत्यु 18 जनवरी 1996) ने अभिनय से लेकर फिल्म निर्माण तक हर विधा में काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर धार्मिक ऐतिहासिक किरदार निभाए और ऐसी फिल्मों का निर्माण किया. सामाजिक मुद्दे पर बनी तेलुगू फिल्म 'मना देशम' से करियर शुरू करने वाले एनटीआर ने दो शादियां की थीं. पहली शादी 20 साल की उम्र में बसवा तारकम से हुई. इस शादी से एनटीआर के आठ बेटे और चार बेटियां हुईं.
7:52 AM (6 वर्ष पहले)

1000 स्क्रीन्स र‍िलीज हुई फिल्म

Posted by :- richa mishra
इस फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. तमिलनाडु में भी करीब 1000 स्क्रीन्स पर जबकि कर्नाटक और केरल में भी बायोपिक रिलीज किए जाने की खबरें हैं.
7:52 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- richa mishra
बायोपिक का दूसरा हिस्सा N.T.R: Mahanayakudu अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है. इसे 7 फरवरी को रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में एनटी रामाराव की भूमिका नंदमूरि बालकृष्ण निभा रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी बसवा तारकम का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन निभा रही हैं.