दिल्ली के पॉल्यूशन का सॉल्यूशन ऑड-ईवन? नितिन गडकरी का जवाब- बिल्कुल नहीं

दिल्ली में अब 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन के आधार पर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ेंगी. लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑड ईवन गैरजरूरी बताया है. नितिन गडकरी का कहना है कि अब दिल्ली में इसकी जरूरत नहीं है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो: ANI) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो: ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

  • ऑड ईवन पर नितिन गडकरी का बयान
  • अब दिल्ली में ऑड ईवन की जरूरत नहीं
  • 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा ये नियम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर राजधानी में ऑड ईवन को लागू करने का ऐलान किया है. दिल्ली में अब 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन के आधार पर सड़कों पर गाड़ियां दौड़ेंगी. लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑड ईवन गैरजरूरी बताया है. नितिन गडकरी का कहना है कि अब दिल्ली में इसकी जरूरत नहीं है.

Advertisement

नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में अब प्रदूषण काफी कम है और ऑड ईवन की जरूरत नहीं है, दिल्ली में जब से रिंग रोड बनी है, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बना है.

इसे पढ़ें: दिल्ली में फिर लौटेगा ऑड-ईवन, 4 से 15 नवंबर के बीच सड़कों पर लागू होगा नियम

गौरतलब है कि हर साल दिल्ली में नवंबर के आसपास प्रदूषण और धुंध के कारण काफी परेशानी होती है. इसी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन और कई अन्य प्लान को सामने रखा है. पंजाब, हरियाणा में इस दौरान पराली जलाई जाती है, जिसकी वजह से धुआं दिल्ली में होता है. कई बार देखा गया है कि दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर बन जाती है.

ऑड-ईवन से जुड़ी तस्वीरों के लिए यहां क्लिक करें: IndiaContent.in

दिल्ली में रिंग रोड की मांग काफी समय से थी, जो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जाकर इसका काम पूरा हुआ. इसके अलावा ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के कारण भी दिल्ली से ट्रैफिक का बोझ कम हुआ है. पहले जो ट्रक दिल्ली से होकर जाते थे, अब उन्हें शहर के अंदर ना आकर बल्कि बाहर से ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा या आगे जा सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड ईवन का ऐलान किया. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर बयान भी दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से ये नियम लागू हुआ है तब से दिल्ली में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement