महाराष्ट्र की सियासत पर लगातार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मंथन में जुटी हैं. सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इसके साथ ही फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स संसद मार्च कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से हजारों की संख्या में मार्च पर निकले छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई जिनमें कई घायल हो गए. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बाहर कप्तान सरफराज खान को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी है. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. महाराष्ट्र: सोनिया से मिलकर पवार बोले- सरकार बनाने पर किसी से बात नहीं हुई
महाराष्ट्र की सियासत पर लगातार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मंथन में जुटी हैं. सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. यह बैठक करीब 1 घंटा चली. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के नेता हालात का जायजा लेने के अलावा दोनों पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे. अब तक सरकार गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
2. मेट्रो स्टेशन खुले, फीस वृद्धि पर बात करने MHRD पहुंचे JNU छात्र संघ के सदस्य
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स संसद मार्च कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से हजारों की संख्या में मार्च पर निकले छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई जिनमें कई घायल हो गए. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने मानव संसाधन मंत्रालय से बातचीत कराने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन अपनी मांगों पर अड़े छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है. इससे पहले, जेएनयू गेट पर लगाए गए तीन बैरिकेड को छात्रों ने तोड़ दिया. इसके बाद करीब दो घंटे के संघर्ष के बाद छात्रों ने बेर सराय के बैरिकेड को भी तोड़ दिया.
3. महाराष्ट्र में कुर्सी की नूरा-कुश्ती के बीच PM मोदी ने संसद में NCP को सराहा
संसद का शीतकालीन सत्र इस बार ऐतिहासिक है. ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को 250वें सत्र की शुरुआत हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इन 250 सत्रों के बीच जो यात्रा चली है, उनको नमन करता हूं. अपने संबोधन में आखिर में प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसा कहा कि राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.
4. ट्रोल होकर जलेबी से तौबा कर गए गंभीर, बोले- मेरे खाने से बढ़ता है प्रदूषण तो अब नहीं खाऊंगा
प्रदूषण पर बुलाई गई संसदीय समिति की बैठक से नदारद रहने और इंदौर में जाकर जलेबी खाने को लेकर घिरे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सफाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पिछले 5 महीने से जब से वह सांसद बने हैं पर्यावरण के लिए के लिए काफी कुछ काम किया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के निशाने पर आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, 'पिछले 5 महीने से मैं सांसद हूं. पर्यावरण के लिए काफी काम किया है. लेकिन यही सवाल मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि 5 साल में उन्होंने क्या किया. प्रदूषण कम करने के लिए कुछ भी खास उपकरण खरीदा है.'
5. PAK में तख्तापलट की चर्चा, इधर इमरान सरफराज को दे रहे क्रिकेट पर टिप्स
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बाहर कप्तान सरफराज खान को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सरपरस्त और विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान इमरान ने मिसबाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का भी समर्थन किया. सरफराज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी के फॉर्म और प्रदर्शन को टी-20 क्रिकेट से आंकना चाहिए बल्कि टेस्ट और वनडे इसकी कसौटी होना चाहिए. सरफराज राष्ट्रीय टीम में लौट सकता है, लेकिन उसे घरेलू क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए.’
aajtak.in