NEWSWRAP: कुमारस्वामी सरकार गिरी, पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बीजेपी के दफ्तर में जश्न का माहौल है. अब माना जा रहा है कि बीजेपी कर्नाटक के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के नए 'स्वामी' (मुख्यमंत्री) बन सकते हैं. बीजेपी अगले 2 दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

Advertisement
जश्न में बीजेपी (फोटो-IANS) जश्न में बीजेपी (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के गठबंधन की सरकार गिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमें कुमारस्वामी बहुमत साबित करने में असफल रहे. कुमारस्वामी के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में 105 वोट पड़े. इसके साथ ही 14 महीने के भीतर कुमारस्वामी की सरकार गिर गई.

Advertisement

1. कर्नाटक में 14 महीने में कुमारस्वामी की विदाई, सरकार बनाने का दावा पेश करेगी BJP

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बीजेपी के दफ्तर में जश्न का माहौल है. अब माना जा रहा है कि बीजेपी कर्नाटक के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के नए 'स्वामी' (मुख्यमंत्री) बन सकते हैं. बीजेपी अगले 2 दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

2.इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज(CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. आईटीआर फॉर्म फाइल करने की आखिरी तिथि 31 अगस्त के बाद इसे फाइल करने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि जल्‍द से जल्‍द आईटीआर फॉर्म फाइल की जाए. हालांकि इसके लिए फॉर्म 16 और पैन कार्ड जैसे कुछ डॉक्‍युमेंट की जरूरत होगी, जिसे एकसाथ जुटाकर आप ये काम आसान कर सकते हैं.

Advertisement

3.इमरान बोले- ट्रम्प के 'कश्मीर मध्यस्थता' प्रस्ताव पर भारत के रुख से हैरानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पहल का स्वागत किया है. वहीं उन्होंने भारत की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई है. इमरान खान ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रस्ताव पर भारत रुख से हैरान हूं. ट्रम्प भारत और पाकिस्तान के बीच 70 वर्षों से जारी विवाद को हल करने के लिए पहल करना चाहते हैं.

4.बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए PM, EU से देश को बाहर निकालना होगी बड़ी चुनौती

पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री पद की रेस में वर्तमान विदेश मंत्री जेरेमी हंट को हराया. जॉनसन को ब्रिटेन की सत्तारुढ़ कंजरवेटिव पार्टी में नेता पद के लिए हुए चुनाव में 87.4% वोट मिले. पिछले महीने देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री टेरेसा मे के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन एक नए नेता की तलाश में था.

5.वर्ल्ड कप के बाद इंडीज में भी लुटिया डुबो सकती है टीम इंडिया की यह कमजोरी

टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी में लगातार अस्थिरता रही है. इस क्रम पर फेरबदल होते रहे हैं. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने चौथे नंबर पर 11 बल्लेबाज उतारे थे. 2019 वर्ल्ड कप के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 13 हो गई है. लेकिन तलाश अभी तक पूरी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement