जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाला है.इस बीच पुलिस के साथ उनकी झड़प की खबरें हैं वहीं राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे से आने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है. इसके अलावा कोरोना वायरस का अटैक चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रहा है. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें :-
1-LIVE: CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन में जामिया छात्रों और पुलिस की झड़प, कई घायल
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाला है. इस बीच पुलिस के साथ उनकी झड़प की खबरें हैं. इस झड़प में कुछ छात्र घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस छात्रों के मार्च को संसद की ओर जाने से रोक रही थी. कुछ छात्रों का आरोप है कि उन पर पुलिस ने हमला किया.
2-Delhi Elections: BJP को मिलेंगी 48 सीटें, नतीजे आते ही उठ जाएंगे शाहीन बाग वाले: मनोज तिवारी
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे से आने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है. एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं. मनोज ने दावा किया कि एग्जिट पोल कई बार फेल होते हैं, हमने ऐसा पंजाब में होता हुआ देखा है.
3-Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर चीन पर भारी, खाने-पीने की चीजें 20 फीसदी महंगी
कोरोना वायरस का अटैक चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रहा है. खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप और नए साल में भारी मांग की वजह से चीन में महंगाई दर 8 साल से अधिक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई. यही नहीं, जनवरी में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 20.6 फीसदी पर पहुंच गई है.
4-'BJP का विरोध मतलब हिंदुत्व का विरोध नहीं', क्या है RSS के मन की बात?
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ जैसे-जैसे देश में पार्टी का ग्राफ बढ़ा वैसे-वैसे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की जड़ें भी मजबूत होती गईं. 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत ने संघ को और भी मजबूती प्रदान करने का काम किया. आरएसएस का संगठन मजबूत हुआ सदस्यों की संख्या बढ़ती गई तो प्रसार क्षेत्र में भी तेजी से इजाफा हुआ. ऐसे में संघ नेताओं के हालिया बयान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अब संगठन व्यापक प्लान की ओर बढ़ रहा है तो उसे हिंदुत्व की चिंता भी है.
5-साउदी बोले- विराट कोहली को इस तरह सबसे ज्यादा बार आउट किया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इसका श्रेय अनुकूल पिचों को दिया. ऑकलैंड में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे समेत साउदी अब तक सभी प्रारूपों में कोहली को नौ बार आउट कर चुके हैं.
aajtak.in