News @9AM: बड़ी खबरों का ठिकाना

जेएनयू के बाद अब बेंगलुरु में देशविरोधी नारेबाजी की बात सामने आई है. वहीं पेट्रोल के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. पढ़िए सभी बड़ी खबरें एक साथ...

Advertisement
बेंगलुरु पुलिस बेंगलुरु पुलिस

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

जेएनयू के बाद अब बेंगलुरु में देशविरोधी नारेबाजी की बात सामने आई है. वहीं पेट्रोल के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. पढ़िए सभी बड़ी खबरें एक साथ...

1. बेंगलुरु में लगे कश्मीर की आजादी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे, देशद्रोह का केस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद अब बेंगलुरु में देशविरोधी नारेबाजी की बात सामने आई है. घटना के बाद जेसी नगर पुलिस ने एमनेस्टी इंटरनेशनल और छात्रों के खि‍लाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

2. गुड न्यूज! पेट्रोल 1 और डीजल 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ, 15 दिन में दूसरी बार कम हुए दाम
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर अच्छी खबर आई है. पेट्रोल के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. नई कीमतें 15 अगस्त को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.

3. PM के बलूचिस्तान वाले बयान पर आपस में भिड़े कांग्रेस के दिग्गज नेता, पार्टी ने झाड़ा पल्ला
बलूचिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा तीर मारा, जिसके जवाब में कांग्रेसी नेताओं के तीर अलग-अलग निशाने पर लगे. ऐसे में कांग्रेस का असहज होना लाजमी था, शाम होते-होते कांग्रेस पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से ही पल्ला झाड़ने को मजबूर हो गई.

Advertisement

4. ...और कांग्रेस का झंडा लहराने लगे MP के पूर्व CM और BJP नेता बाबूलाल गौर
राजनीतिक सरजमीन पर शायद ही पहले कभी ऐसा देखने को मिला हो, जब एक प्रमुख दल का नेता अपने विपक्षी दल के झंडे को लहरा रहा हो. मध्य प्रदेश के सियासी दंगल में सोमवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

5. रियो: पीवी सिंधू ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, नंबर दो चीनी खिलाड़ी से होगा मुकाबला
बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबलों में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. राउंड ऑफ 16 में खेले गए एक अहम मुकाबले में सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू-यिंग को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement