Advertisement

तीन तलाक पर बोले रविशंकर- सियासत या इबादत नहीं, यह नारी न्याय का सवाल

aajtak.in | 24 जून 2019, 10:43 AM IST

लोकसभा में आज एक बार में तीन तलाक को गैर कानूनी ठहराने वाला मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पेश किया गया. 17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में भारी हंगामे के बीच यह बिल पेश किया. सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक पर बिल लाया गया था लेकिन लोकसभा से पारित हो जाने के बाद यह बिल राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था.

6:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
5:22 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. उपसभापति के तौर पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी आसन पर बैठी हैं. एन के प्रेमचंद्रन ने सबरीमाला मंदिर को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल सदन में पेश किया.
3:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में संविधान संशोधन बिल से जुड़े प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो रही है. इस बिल में विधानसभाओं और संसद में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की गई है. कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद ने इस बिल का समर्थन किया है. इस बिल को वाईएसआरसीपी के सांसद विजय साई रेड्डी लेकर आए हैं. संसद में आज शुक्रवार होने की वजह से प्राइवेट मेंबर कामकाज का दिन है.
Advertisement
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा की कार्यवाही 3.40 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
2:33 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. उपसभापति ने सदन में कहा कि बिजनेस एडवाइजरी की बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे की चर्चा होगी, जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर 3 घंटे चर्चा होना तय हुआ है. इसके बाद सदन में गैर सरकारी विधेयक रखे गए.
1:29 PM (6 वर्ष पहले)

क्यों फैला चमकी बुखार: रूडी

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में अब शून्य काल शुरू हो चुका है. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार के चमकी बुखार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह काफी दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि  लीची की वजह से इस बीमारी के फैलने की बात साजिश नजर आती है. इससे मुजफ्फरपुर के लीची कारोबार का काफी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि हो सकता है इसके पीछे चीन की साजिश तो नहीं क्योंकि भारत से ज्यादा लीची चीन में होती है. रूडी ने कहा कि भारत के किसानों का नुकसान न हो, हम सभी को इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए.
1:23 PM (6 वर्ष पहले)

वोटिंग के बाद फिर से बिल पेश

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में ध्वनिमत से तीन तलाक बिल पेश होने का विपक्षी दलों ने विरोध किया, जिसके बाद इस पर डिवीजन कराया गया. वोटिंग के नतीजों में बिल को पेश करने के पक्ष में 186 वोट पड़े जबकि 74 सदस्यों ने बिल को पेश न करने के पक्ष में वोटिंग की. इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने फिर से बिल को पेश कर दिया.
1:16 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

बिल पेश होने पर वोटिंग

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने तीन तलाक बिल पर डिवीजन की मांग की है. सदन में लॉबी खाली कराई जा रही है और इसके बाद वोटिंग होगी. स्पीकर ने सदन में कहा कि लॉबी खाली हो गई है और अब महासचिव वोटिंग के नियम सांसदों को बता रही हैं.
12:51 PM (6 वर्ष पहले)

यह नारी न्याय का सवाल है: रविशंकर

Posted by :- Anugrah Mishra
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने पिछली सरकार में इस बिल को लोकसभा से पारित किया था लेकिन राज्यसभा में यह बिल पेंडिंग रह गया था. उन्होंने कहा कि संविधान की प्रक्रियाओं के अनुसार हम बिल को फिर से लेकर आए हैं. जनता ने हमें कानून बनाने के लिए चुना है और कानून पर बहस अदालत में होती है और कोई लोकसभा को अदालत न बनाए. मंत्री ने कहा कि यह सवाल सियासत या इबादत का नहीं बल्कि नारी न्याय का सवाल है. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में कहा गया है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता, इसलिए यह संविधान के खिलाफ कतई नहीं है बल्कि उनके अधिकारों से जुड़ा हैं. 
12:42 PM (6 वर्ष पहले)

संविधान के खिलाफ ये बिल: ओवैसी

Posted by :- Anugrah Mishra
ओवैसी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस बिल से सिर्फ मुस्लिम पुरुषों को सजा मिलेगी, सरकार को सिर्फ मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी क्यों है, केरल की हिन्दू महिलाओं की चिंता सरकार क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराया है. इस बिल के बाद जो पति जेल जाएंगे तो महिलाओं का खर्चा क्या सरकार देने के लिए तैयार है.
12:29 PM (6 वर्ष पहले)

तीन तलाक बिल पेश

Posted by :- Anugrah Mishra
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया है. इस बिल के पेश होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर ओम बि़ड़ला ने कहा कि मंत्री सिर्फ बिल पेश करने की अनुमति मांग रहे हैं और किसी सदस्य की आपत्ति है तो फिर मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. इसके बाद हंगामे के बीच रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिल का ड्राफ्ट का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा नहीं होगी बल्कि उनकी दिक्कतों और बढ़ जाएंगी. थरूर के बाद ओवैसी ने भी तीन तलाक बिल का विरोध किया है. स्पीकर ने कहा कि आप बिल पर चर्चा हो तब इसके खिलाफ बोलना अभी तो सिर्फ बिल सदन में रखा गया है.
12:09 PM (6 वर्ष पहले)

संसद में गूंजा चमकी बुखार का मुद्दा

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिहार के चमकी बुखार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सब पोषण की कमी की वजह से हो रहा है और वहां आपकी सरकार है. इसके जवाब में बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कुषोषण से कहीं भी कोई भी मौत दुखद है और एक मां होने के नाते मैं बच्चों की मौत का दर्द समझ सकती है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खाने से जुड़ा मुद्दा नहीं है बल्कि पीने के पानी से लेकर गंदगी जैसे चीजे भी इससे जुड़ी हैं. 

Advertisement
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

सदन चलाने की अपील

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में सभापति ने सभी सांसदों को फिर से स्वागत किया और कहा कि चुनाव के बाद हम फिर से एक नए सफर पर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता हर क्षेत्र में विकास चाहती है और सांसद होने के नाते हमें यह काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास आप लोगों में हैं ऐसे में आप से लोगों को उम्मीदें हैं. सभापति ने कहा कि ऑफिस संभालने के बाद मैंने सदन में हंगामा देखा है जिससे सदन की उत्पादकता घटी है और लोगों के बीच हमारी गलत छवि बन रही है. उन्होंने कहा कि अगर सदन काम नहीं करेगा तो लोगों को अपने मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिलेगा.
11:24 AM (6 वर्ष पहले)

चमकी बुखार से मरने वालों को श्रद्धांजलि

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में उपसभापति ने श्रीलंका की चर्च में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी साथ ही दुनियाभर में आतंकी गतिविधियों की की कड़े शब्दों में निंदा की. इस पर विपक्ष के सदस्यों ने बिहार में चमकी बुखार से मारे गए बच्चों के प्रति भी श्रद्धांजलि देने की मांग की. इसके बाद पूरे सदन में चमकी बिहार से जान गंवाने वाले बच्चों से मौन रखकर सदन के भीतर श्रद्धांजलि दी.       
11:03 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सबसे पहले राज्यसभा में दिवंगतोंं को श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हो चुका है और सांसद विभिन्न विषयों पर अपने सवाल सरकार के मंत्रियों से पूछ रहे हैं.
10:58 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में 24 जून को चमकी बुखार पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है. राज्य में चमकी की चपेट में आने से 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

10:36 AM (6 वर्ष पहले)

सबरीमाला पर प्राइवेट बिल

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में आज अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल सदन में गतिरोध रोकने के प्रावधान करने वाले प्राववेट मेम्बर बिल पर चर्चा कर इसे पास कराने की मांग करेंगे. यह बिल चुनाव से पहले ही पेश हो चुका था लेकिन अब तक इस पर गतिरोध के चलते चर्चा नहीं हो पाई है. राज्यसभा में आज प्राइवेट मेंबर कामकाज का दिन है ऐसे में कोल्लम से सांसद एन के प्रेम चंद्रन सदन में सबरीमाला से जुड़ा एक प्राइवेट बिल पेश करने जा रहे हैं. उच्च सदन के एजेंडे में 44 प्राइवेट मेंबर बिल हैं.
Advertisement
10:33 AM (6 वर्ष पहले)

होम्योपैथी आयोग विधेयक

Posted by :- Anugrah Mishra
आयुष मंत्री ने श्रीपाद यसो नाइक लोकसभा में आज होम्योपैथी आयोग विधेयक पेश करेंगे. विधेयक के उद्देश्यों और कारणों में कहा गया है कि केंद्र ने 2016 में 1970 के भारतीय आयुर्विज्ञान केंद्रीय परिषद कानून की समीक्षा के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष की अगुवाई में एक समिति गठित की थी. इस समिति ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2018 की तर्ज पर राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक लाने की सिफारिश की थी.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

कैसे पास होगा बिल?

Posted by :- Anugrah Mishra
मोदी सरकार के इस बिल को एक तरफ समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी किया जा रहा है. सरकार की सहयोगी जेडीयू इस बिल के खिलाफ है वहीं पिछली बार लोकसभा में बिल का समर्थन करने वाली कांग्रेस भी इस बार बिल का विरोध कर सकती है. हालांकि पहले से ज्यादा बड़े बहुमत से जीत कर आई मोदी सरकार के लिए इस बिल को लोकसभा से पारित कराने की चुनौती नहीं होगी, क्योंकि सदन में अकेले बीजेपी के पास 303 सांसद हैं. असल चुनौती राज्यसभा में आनेव वाली है जहां एनडीए बहुमत से दूर है और फिर से यह बहुप्रतिक्षित बिल उच्च सदन में गिर सकता है.
10:22 AM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा में तीन तलाक बिल

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में आज एक बार में तीन तलाक को गैर कानूनी ठहराने वाला मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पेश किया जाएगा. 17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल होगा. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद में तीन तलाक बिल पेश करेंगे. सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक पर बिल लाया गया था लेकिन लोकसभा से पारित हो जाने के बाद यह बिल राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था. सरकार इसके लिए अध्यादेश भी लेकर आई थी, जिसकी जगह यह विधेयक लेगा.