जानें नए टाइम बम, कहां है एटीएम बम और कागजी शेर के बारे में

वायु सेना के पूर्व अध्‍यक्ष एसपी त्‍यागी पर अभियोग लगाया गया है कि उन्‍होंने जरूरतों में फेरबदल किया जिसके चलते 2010 में ऑगस्‍तावेस्‍टलैंड को वीवीआईपी हेलीकॉप्‍टर का सौदा हासिल करने में मदद मिली. अगर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दखल नहीं देते तो ये टाइम बम साबित हो सकते हैं.

Advertisement
एटीएम कैश एटीएम कैश

सबा नाज़

  • ,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

नए टाइम बम....
वायु सेना के पूर्व अध्‍यक्ष एसपी त्‍यागी पर अभियोग लगाया गया है कि उन्‍होंने जरूरतों में फेरबदल किया जिसके चलते 2010 में ऑगस्‍तावेस्‍टलैंड को वीवीआईपी हेलीकॉप्‍टर का सौदा हासिल करने में मदद मिली. लेकिन ऐसे कई महत्‍वपूर्ण रक्षा सौदों पर बात चल रही है, जहां परीक्षणों और जरूरतों में बदलाव किए गए हैं. इनमें हेलीकॉप्‍टरों और दो मिसाइलों के लिए सरकार से सरकार के बीच सौदे शामिल हैं. अगर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दखल नहीं देते तो ये टाइम बम साबित हो सकते हैं.

Advertisement

यहां एटीएम बम...
एन चंद्रबाबू नायडू अपने प्रदेश, यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी बैंकिंग सिस्‍टम को डिजिटल बनाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश के सीएम को झटका उस वक्‍त लगा जब पता चला कि प्रदेश के चित्‍तूर जिले में उनके अपने गांव नरवरिपल्‍ली और उसके आसपास के कुछ गांवों में न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम. इतना ही नहीं इलाके के सबसे नजदीक में जो एटीएम मिले भी, वे कनेक्‍शन न होने से बेकार पड़े थे.

कागजी शेर
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव तमिलनाडु की राह पर चलकर विभिन्‍न जातियों के लिए आरक्षण को बढ़ाकर उसे 69 प्रतिशत तक करना चाहते हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तय होने की वजह से वे अपना यह मकसद पूरा करने के लिए एक विशेष कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं....भले ही कागज पर ही सही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement