न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसाः 3 कर्मचारियों ने झूठ बोला, हो सकते हैं सस्पेंड

पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त हुई न्यू फरक्का एक्सप्रेस की जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे के 3 कर्मचारियों ने झूठ बोला था. कहा जा रहा है कि विभाग अब इन पर कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है और उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है.

Advertisement
बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के शहर रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन पर बीते बुधवार को रेल हादसे के मामले में जांच के दौरान पता चला है कि रेलवे के 3 कर्मचारियों ने झूठे बयान दर्ज कराए थे.

जांच में पता चला है कि हादसे के समय ये तीनों लोग हरचंदपुर में ही मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अपने बयानों में खुद के गैरमौजूद रहने की बात कही थी. दरअसल ये जानकारी मोबाइल लोकेशन की जांच में पता चली है.

Advertisement

न्यू फरक्का एक्सप्रेस एक्सीडेंट मामले में रेल संरक्षा आयुक्त ने रेलवे बोर्ड के सामने जांच रिपोर्ट पेश की है जिसमें सिगनल प्वाइंट की खराबी, रिले रूम के मैग्नेटिक डोर और इलेक्ट्रॉनिक लॉक के अलावा डाटा लॉगर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही लोकेशन बॉक्स में छेड़छाड़ की आशंका भी जाहिर की है.

जांच के दौरान इलेक्ट्रिक सिगनल मेंटेनर एके पांडे और सिग्नल खलासी का झूठ पकड़ा गया है. साथ ही खंड अभियंता तिलकराम के बयानों में भी झूठ मिला है. दरअसल इन तीनों लोगों ने बयान दिया था कि एक्सीडेंट के समय ये लोग मौका ए वारदात पर मौजूद नहीं थे.

इन लोगों ने बयान दिया था कि वह रेलवे की कुछ खराबी को ठीक करने के लिए गए हुए थे. अब रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट मिलने के बाद सूत्रों का कहना है कि इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, पिछले बुधवार को हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस की आधा दर्जन से ज्यादा बोगियां पटरी से उतर गई थी जिससे बड़ा रेल हादसा हुआ था और कई लोगों की जानें चली गई थीं. उस वक्त माना जा रहा था कि किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. अब जांच में अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आने के बाद विभाग सकते में है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कवायद कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement