नम्रता चंदानी केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुसाइड का दावा, परिवार ने किया खारिज

नम्रता चंदानी के परिवार ने इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. परिवार का दावा है कि नम्रता का मर्डर हुआ था, ये कोई सुसाइड नहीं है.

Advertisement
नम्रता चंदानी (फोटो: IANS) नम्रता चंदानी (फोटो: IANS)

हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

  • नम्रता चंदानी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई
  • परिवार का रिपोर्ट को सच मानने से इनकार
  • परिवार कर रहा है हत्या होने का दावा

पाकिस्तान में हिंदू लड़की और मेडिकल स्टूडेंट नम्रता चंदानी की हत्या पर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. बुधवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर कुछ जगह निशान की बात सामने आई थी, लेकिन हत्या की पुष्टि नहीं की गई थी. हालांकि, नम्रता चंदानी के परिवार ने इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. परिवार का दावा है कि नम्रता का मर्डर हुआ था, ये कोई सुसाइड नहीं है.

Advertisement

नम्रता के भाई विशाल चंदानी का कहना है कि मैंने अपनी बहन का शव देखा था, सभी सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ये एक हत्या है ना कि कोई सुसाइड. बता दें कि विशाल चंदानी भी कराची के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कंसल्टेंट हैं.

बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टरों ने दावा किया था कि नम्रता चंदानी ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी. लेकिन विशाल का कहना है कि जो निशान नम्रता की गर्दन पर मिले, उससे ये साबित नहीं होता है कि उसने सुसाइड किया था.

नम्रता के भाई विशाल का दावा है कि वो निशान एक केबल के हैं, इसके अलावा नम्रता के हाथों पर जख्म के भी निशान थे. जो इस ओर इशारा करते हैं कि उसके साथ जबरदस्ती की गई थी.

Advertisement

बता दें कि इस मामले में अभी पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिन छात्रों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है, वो फोन कॉल के आधार पर है.

सिंधी कांग्रेस ने भी किया विरोध

नम्रता चंदानी की हत्या पर विश्व सिंधी कांग्रेस के महासचिव लखू लुहाना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई है. लखू लुहाना ने कहा कि इसका हर तरफ विरोध हो रहा है लेकिन हमारा मानना है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारा समर्थन नहीं करता, हम इस फासीवादी शासन के लिए खिलाफ खड़े नहीं हो सकते.

गौरतलब है कि नम्रता सिंध प्रांत में मेडिकल की छात्रा थीं. घोटकी के तालुका मीरपुर मथेलो की रहने वाली नम्रता की लाश बीते दिनों मिली थी. नम्रता के गले में कपड़ा बंधा हुआ था, साथ ही शव बंद कमरे में मिला था. उनकी हत्या के बाद से ही कई हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और इंसाफ की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement