यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार ने पिछले साल मैसूर के 27वें राजा के रूप में बागडोर संभाली थी. कमान संभालने के एक साल बाद अब राजकुमार यदुवीर इस साल जून में अपनी मंगेतर त्रिशिका कुमारी सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
हिंदू रीति रिवाज से होगी शादी
यदुवीर वाडियार बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं, वहीं शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी त्रिशिका राजस्थान के डुंगरपुर राजघराने की बेटी हैं. खबर है कि 27 जून को शाही परिवार की मौजूदगी में मैसूर के अंबा पैलेस में ये दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाएंगे.
अगले दिन महल में होगा भव्य आयोजन
शादी के अगले दिन यानी 28 जून को मैसूर के ही एक पैलेस में शादी के उपलक्ष्य में भव्य दावत दी जाएगी. जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं.
हजार लोगों की मौजूदगी में संभाली कमान
बता दें कि इस समय मैसूर के राजा की उम्र 23 साल हैं और उन्होंने पिछले साल करीब हजार लोगों की मौजूदगी में महाराज के रूप में बागडोर संभाली थी. वहीं, 40 पुजारियों ने यदुवीर का तिलक किया था. ये कार्यक्रम काफी चर्चा में रहा.
गोद लेकर बनाया गया उत्तराधिकारी
दरअसल साल 2013 के दिसंबर में मैसूर के राजा श्रीकांतदत्त वडियार का हार्ट अटैक से देहांत हो गया. कोई बच्चे न होने की वजह से उनकी पत्नी प्रमोददेवी ने यदुवीर को गोद लिया था. उत्तराधिकारी बनने के बाद यदुवीर का नाम बदलकर यदुवीर कृष्णदात्ता चामराज वडियार रखा गया.
स्वाति गुप्ता