'नौकरी वाले बयान' पर घिरे संतोष गंगवार, कोर्ट पहुंचा मामला

संतोष गंगवार ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज देश में नौकरी की कोई कमी नहीं है, लेकिन उत्तर भारत के युवाओं में काबिलियत नहीं है.

Advertisement
केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार (फाइल फोटो- ANI) केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार (फाइल फोटो- ANI)

सुजीत झा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

  • संतोष गंगवार के खिलाफ मुजफ्फरपुर में केस दर्ज
  • सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया केस
  • उत्तर भारतीयों का अपमान करने का आरोप

केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार अपने बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की धारा 195, 153, 295, 405 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

संतोष गंगवार के खिलाफ दर्ज इस मुकदमे पर सुनवाई 25 सितंबर को होगी. तमन्ना हाशमी ने संतोष गंगवार पर उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, संतोष गंगवार ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज देश में नौकरी की कोई कमी नहीं है, लेकिन उत्तर भारत के युवाओं में काबिलियत नहीं है.

संतोष गंगवार ने नौकरियों पर बड़ा बयान दिया था. गंगवार ने नौकरियों में कमी की जगह युवाओं की काबिलियत पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि देश में रोजगार और नौकरियों की कोई कमी नहीं है.

संतोष गंगवार ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में जो रिक्रूटमेंट करने आते हैं, वो इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम रख रहे हैं उस क्वालिटी का व्यक्ति हमें नहीं मिल रहा है. कमी है तो योग्य लोगों की.

Advertisement

इस बयान के बाद उनपर विपक्षी नेताओं ने जमकर हमला बोला था. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गंगवार को देश से माफी मांगने के लिए कहा था. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा था कि उत्तर भारतीयों का अपमान कर संतोष गंगवार बच नहीं सकते हैं.

बयान पर फजीहत के बाद संतोष गंगवार ने अपनी सफाई भी पेश की थी. संतोष गंगवार ने कहा, मैंने जो कहा था उसका अलग संदर्भ था. देश में योग्यता (स्किल) की कमी है और सरकार ने इसके लिए कौशल विकास मंत्रालय भी खोला है. इस मंत्रालय का काम नौकरी के हिसाब से बच्चों को शिक्षित करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement