केंद्र की मोदी सरकार संसद के इस सत्र में श्रम कानून से जुड़ा अहम बिल लाएगी. इसमें श्रम कानूनों में संशोधन लाया जाएगा. इससे जुड़ी अहम बैठक गृह मंत्रालय में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में श्रम मंत्री, कॉमर्स मिनिस्टर, वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री ने हिस्सा लिया. 44 मौजूदा पुराने श्रम कानूनों को 4 श्रेणियों में रखा जाएगा और कुछ पुराने कानून को भी हटाया जाएगा. इस बाबत सरकार कैबिनेट नोट तैयार करने की प्रक्रिया में है. सूत्रों के मुताबिक लेबर रिफॉर्म से जुड़ा ये बिल पहला बिल होगा जो नई सरकार संसद के इस सत्र में लाएगी.
aajtak.in