सुजीत विल्सन की मौत पर बोले स्टालिन- सही ढंग से नहीं हुआ रेस्क्यू

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बोरवेल में गिरे बच्चे सुजीत विल्सन को लेकर चलाए गए बचाव अभियान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन को सही ढंग से अंजाम नहीं दिया है.

Advertisement
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर उठाए सवाल (फाइल फोटो-IANS) डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर उठाए सवाल (फाइल फोटो-IANS)

लोकप्र‍िया वासुदेवन

  • चेन्नई,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

  • तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में बोरवेल में गिर गया था बच्चा
  • बचाव अभियान के बावजूद 2 साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बोरवेल में गिरे बच्चे सुजीत विल्सन को लेकर चलाए गए बचाव अभियान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन को सही ढंग से अंजाम नहीं दिया है.

स्टालिन ने कहा कि मंत्रियों ने मीडिया इंटरव्यू को ज्यादा तरजीह दी लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन पर नहीं. यह बातें स्टालिन ने बच्चे के गांव मनाप्पराई में श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही. स्टालिन ने दावा किया कि अगर 36 फीट पर ही बच्चे को बचाने की कोशिश की गई होती तो अब तक वह जिंदा बचता.

Advertisement

डीएमके प्रमुख ने कहा कि मैंने सिर्फ इसलिए घटनास्थल का रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दौरा नहीं किया क्योंकि इससे रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है. सेना को क्यों नहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया.

बता दें कि तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की मौत की जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं, बच्चे की लाश को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है. बच्चे की लाश निकालने के बाद उसे मनाप्पराई सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहीं उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement