नागरिक उड्डयन मंत्री की नसीहत के बाद हवाई किराए की सीमा तय करेंगी एयरलाइंस

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी की नसीहत के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली आने और दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के हवाई किराये की सीमा निर्धारित करने पर राजी हो गई हैं. वहीं, एयर इंडिया ने श्रीनगर से दिल्ली जाने का किराया घटाकर 6,715 रुपये कर दिया है. साथ ही दिल्ली से श्रीनगर जाने का किराया घटाकर 6,899 रुपये कर दिया है. एयर इंडिया का दिल्ली और श्रीनगर के बीच यह किराया 15 अगस्त तक रहेगा.

Advertisement
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी (IANS) केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी (IANS)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी की नसीहत के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली आने और दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के हवाई किराये की सीमा निर्धारित करने पर राजी हो गई हैं.

वहीं, एयर इंडिया ने श्रीनगर से दिल्ली जाने का किराया घटाकर 6,715 रुपये कर दिया है. साथ ही दिल्ली से श्रीनगर जाने का किराया घटाकर 6,899 रुपये कर दिया है. एयर इंडिया का दिल्ली और श्रीनगर के बीच यह किराया 15 अगस्त तक रहेगा.

Advertisement

अमरनाथ यात्रियों से एयरलाइन कंपनियों की ओर से ज्यादा किराया वसूले जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया था. मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों के लिए एयरलाइनों को बढ़ते हवाई किराये पर नियंत्रण करने की सलाह दी है.

दरअसल, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी. जिसके बाद से ही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था. इसके बाद एयरलाइन कंपनियों ने अपने हवाई यात्रा किराये में बढ़ोतरी कर दी थी.

बहरहाल, सुरक्षा खतरों के कारण कश्मीर घाटी से अमरनाथ तीर्थयात्रियों और अन्य पर्यटकों का लौटना जारी रहने के बीच एयर इंडिया ने रविवार को बताया कि उसने श्रीनगर से दिल्ली के बीच विमानों का अधिकतम किराया कम कर दिया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय विमान सेवा के प्रवक्ता ने कहा, एयर इंडिया ने अधिकतम किराया 9,500 रुपये से कम कर दिया है. श्रीनगर से दिल्ली आने के लिए 15 अगस्त तक अधिकतम किराया 6,715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए अधिकतम किराया 6,899 रुपये रहेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को विमानन कंपनी को श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमानों का किराया कम रखने का सुझाव दिया था. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा बीच में रोकने और जल्द से जल्द कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था जिसके बाद मंत्रालय ने यह सुझाव दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement