मिड डे मिल से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है: संसदीय समिति

अधिकतर राज्यों में मिड डे मिल योजना में शिक्षकों की संलिप्तता से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है जो ‘विद्यार्थियों के प्रति अन्याय’ है. यह बात एक संसदीय समिति ने कही है.

Advertisement

भाषा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2010,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

अधिकतर राज्यों में मिड डे मिल योजना में शिक्षकों की संलिप्तता से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है जो ‘विद्यार्थियों के प्रति अन्याय’ है. यह बात एक संसदीय समिति ने कही है.

नेशनल प्रोग्राम फॉर न्यूट्रिशनल सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन (मिड डे मिल योजना) पर लोक लेखा समिति ने पाया कि कार्यक्रम को लागू करने में शिक्षक संलिप्त हैं जो दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.

Advertisement

गोपीनाथ मुंडे की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा में बुधवार को रखी अपनी नौवीं रिपोर्ट में कहा, ‘यह पाया गया कि अधिकतर राज्यों में शिक्षक सक्रिय रूप से योजना को लागू करने में संलिप्त हैं. शिक्षक खाद्य पदार्थ प्राप्त करने, सब्जी और मसाले खरीदने, भोजन बनाने की निगरानी करने और भोजन खिलाने में शामिल होते हैं जिससे अमूल्य समय नष्ट होता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement