मणिकर्णिका की तारीफ के वक्त KRK ने किया ब्लंडर
Posted by :- Hansa Koranga
केआरके ने मणिकर्णिका का शानदार रिव्यू किया है. लेकिन रिव्यू में वो बड़ा ब्लंडर भी कर गए. उन्होंने 1857 की क्रांति से जुड़े गलत फैक्ट बता दिए. उन्होंने रिव्यू में बताया, "रानी लक्ष्मीबाई 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं. जब अंग्रेजों ने तकरीबन सारे भारत पर कब्जा कर लिया था और भगत सिहं ने मेरठ में आजादी का बिगुल बजा दिया था."
बता दें कि भगत सिंह का उस समय जन्म भी नहीं हुआ था. भगत 28 सितंबर 1907 को पैदा हुए थे. जबकि मेरठ में 1857 की क्रांति के शुरुआत करने वाले मंगल पांडे थे. उन्होंने अंग्रेजों से विद्रोह कर दिया था. बाद में केआरके ने इस गलती को माना और ट्वीट कर माफी मांगी.