आप जब भी बसों में यात्रा करते होंगे तो अलग-अलग हॉर्न जरूर सुनते होंगे जो ड्राइवर बस चलाने के दौरान बजाता है. लेकिन जरा सोचिए यंत्रों से निकलने वाले हॉर्न की आवाज को अगर कोई शख्स अपने मुंह से निकालने लगे तो उसे आप क्या कहेंगे. उसकी आवाज सुनकर आप भी भ्रमित हो जाएंगे कि आवाज किसी शख्स के मुंह से आ रही है या फिर आपके पीछे कोई बस आ गई.
देश के जानेमाने उद्योगपति और महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स अपने मुंह से बसों के हॉर्न की आवाज निकाल रहा है. महिंद्रा ने उस शख्स की तारीफ करते हुए लिखा है कि इस व्यक्ति को निश्चित तौर पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे शो का हिस्सा होना चाहिए.
यहां देखिए वीडियो
बता दें कि जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है उसमें शख्स अलग-अलग बसों के हॉर्न की आवाज मुंह से निकालता है. 30 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 24 हजार बार देखा जा चुका है और लोग इस शख्स की इस प्रतिभा की खूब तारीफ कर रहे हैं.
aajtak.in