प्रदर्शन कर रहे सांसदों से बोले स्पीकर ओम बिड़ला- मेरे स्टाफ को मत छुओ

दरअसल प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके सहित विपक्षी सदस्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए उनके मंच के पास पहुंच गए थे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नाराज हो गए.

Advertisement
फाइल फोटो- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला फाइल फोटो- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा में चल रहे घटनाक्रम को लेकर उनके पोडियम के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को किसी भी संसदीय कर्मचारी को नहीं छूने की चेतावनी दी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे कर्मचारियों को न छुएं.

दरअसल प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके सहित विपक्षी सदस्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए उनके मंच के पास पहुंच गए थे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नाराज हो गए.

Advertisement

कर्नाटक में बीते दो हफ्ते से जारी राजनीतिक घमासान अब अपने अंजाम तक पहुंचता दिखाई दे रहा है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया और बागी विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेने के लिए विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार को खुली छूट दे दी. हालांकि, अपने इस फैसले के साथ कोर्ट ने यह भी कह दिया कि फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे चुके विधायकों को बाध्य नहीं किया जा सकता.

ऐसे में अब मामला काफी पेचीदा हो गया है और चर्चा फिर ये होने लगी है कि क्या कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की एचडी कुमारस्वामी सरकार बच पाएगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने गेंद स्पीकर के पाले में डाल दी है, ऐसे में न तो विधायकों के इस्तीफे पर फैसला हो पाया और ना ही अयोग्यता पर. ऐसे में ये खेल पूरी तरह से फ्लोर टेस्ट पर निर्भर हो गया है. फिलहाल कर्नाटक के स्पीकर रमेश कुमार ने सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है. कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल फिलहाल सोमवार तक टल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement