लंदन में प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए गांधी, मंडेला, चर्चिल की प्रतिमाएं तोड़ी जा रहीं

लंदन के पार्लियामेंट स्क्वॉयर में स्थित महात्मा गांधी और विंस्टन चर्चिल की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था. इसे देखते हुए प्रतिमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई थीं. हालांकि, अब सुरक्षा के मद्देनजर लेकर लंदन कार्यालय के मेयर द्वारा महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला और विंस्टन चर्चिल की प्रतिमाओं को गिराया जा है.

Advertisement
महात्मा गांधी की प्रतिमा महात्मा गांधी की प्रतिमा

aajtak.in

  • ,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

  • महात्मा गांधी, चर्चिल विंस्टन की प्रतिमाओं को पहुंचाया गया था नुकसान
  • सुरक्षा के बाद अब गांधी, मंडेला और विंस्टन की मूर्तियों को हटाया जा रहा

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत को लेकर ब्रिटेन में भी प्रर्दशन भड़के हैं. इस दौरान लंदन के पार्लियामेंट स्क्वॉयर में स्थित महात्मा गांधी और विंस्टन चर्चिल की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था.

Advertisement

इसे देखते हुए प्रतिमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई थीं. हालांकि, अब सुरक्षा के मद्देनजर लंदन कार्यालय के मेयर द्वारा महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला और विंस्टन चर्चिल की प्रतिमाओं को हटाया जा रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि लिसेस्टर सिटी काउंसिल शहर में सभी सड़क के नाम, मूर्तियों और स्मारकों की समीक्षा कर रही है. इसके मद्देनजर महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने की याचिका पर 5,000 से अधिक हस्ताक्षर प्राप्त किए गए थे.

इसके जवाब में एक चैरिटी ने लिसेस्टर में प्रतिमा के चारों ओर सर्कल में खड़े होकर और सफेद रिबन बांधकर प्रतिरोध जताया था. वहीं, भारतीय मूल के लोगों ने जनरल हैवलॉक और जनरल क्लाइव की प्रतिमा को सेंट्रल लंदन से हटाने की मांग की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान ब्रिटेन विंस्टन चर्चिल और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं को नस्लवादी लिखकर विकृत किया गया था. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने ब्रिस्टल में एडवर्ड कॉलस्टन की प्रतिमा को गिरा दिया था. कॉलस्टन रॉयल अफ्रीकन कंपनी के सदस्य थे जो 80,000 लोगों को अफ्रीका से अमेरिका ले गए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस घटना को ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने शर्मनाक बताया था. उन्होंने लंदन में प्रदर्शन के दौरान भीड़ के बर्ताव पर भी सख्त आपत्ति जताई थी, जिसमें 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, लेबर पार्टी सांसद फ्लोरेंस एशालोमी ने भारतीय मूल की गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनमें नस्लवाद के मुद्दे पर समझ की कमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement