लॉकडाउन 4 के पहले दिन DND पर भारी कंफ्यूजन, दिल्ली पुलिस बोली- सिर्फ पास वाले ही नोएडा जाएं

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इससे जुड़े ट्वीट में लिखा है कि नोएडा डीएम ने जिन वाहनों को मूवमेंट पास जारी किया है, उन्हें ही यूपी पुलिस नोएडा में एंट्री दे रही है. डीएनडी और कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा जाने वाले लोग उसी हिसाब से आगे जाएं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

  • दिल्ली से नोएडा जा रहे लोग
  • डीएनडी पर लगा भारी जाम
  • सिर्फ पास वालों को ही परमिशन

लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में राहत के लिये राज्य सरकारों को ज्यादा जिम्मेदारी है. दो राज्यों के बीच वाहनों की आवाजाही भी वहां की सरकारों को दी गई हैं. इस बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी कंफ्यूजन नजर आ रहा है. दिल्ली से नोएडा जाने वाले डीएनडी और कालिंदी कुंज पर जाम लग गया है. हालात को देखते हुये दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों के लिये एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इससे जुड़े ट्वीट में लिखा है, 'नोएडा डीएम ने जिन वाहनों को मूवमेंट पास जारी किया है, उन्हें ही यूपी पुलिस नोएडा में एंट्री दे रही है. डीएनडी और कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा जाने वाले लोग उसी हिसाब से आगे जाएं.'

दरअसल, सोमवार से लॉकडाउन 4 लागू होने के साथ ही दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में कार नजर आईं. दिल्ली से नोएडा की तरफ डीएनडी पर जाम लग गया. डीएनडी पर यूपी पुलिस सभी गाड़ियों को चेक कर रही है और जिन्होंने पास लिया हुआ है, उन्हें ही आगे जाने इजाजत दी जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जनता में भ्रम

डीएनडी पर मौजूद यूपी पुलिस के अफसर ने बताया कि मीडिया, स्वास्थ्यकर्मी और दूसरी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा सिर्फ उन्हें ही नोएडा में एंट्री दी जा रही है जिन्हें पास दिया गया है. पुलिस का कहना है कि लोगों को यूपी बॉर्डर खुलने का भ्रम है, यही वजह है कि बड़ी संख्या में वाहन पहुंच गये हैं और जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ये हालात देखते हुये ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों को आगाह किया है. दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि जिन्हें नोएडा डीएम की तरफ से पास दिया गया है, वही लोग आगे जाएं.

पास एप्लाई करने के लिये इस लिंक क्लिक करें

ये हालात इसलिए भी पैदा हुये हैं कि क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से 17 मई को जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि राज्य आपसी सहमति से वाहन चला सकेंगे. लेकिन सोमवार देर रात जारी इन नियमों के बाद से अब तक न ही दिल्ली सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट कर पाई है और न यूपी सरकार ने कोई फैसला लिया है. लिहाजा, जिन लोगों ने पास नहीं भी लिये थे, वो भी दिल्ली से नोएडा जाते नजर आए. दिल्ली से नोएडा जाने के दो अहम रास्ते डीएनडी और कालिंदी हैं. डीएनडी पर जाम जैसे हालात पैदा हुये तो दिल्ली ट्रैफिस की तरफ से बताया गया कि सिर्फ पास वालों को ही एंट्री दी जा रही है. ऐसे में दिल्ली से अगर नोएडा जाना है तो बिना के पास फिलहाल ये मुमकिन नहीं है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement