बंगाल असेंबली में हंगामाः नेता प्रतिपक्ष की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे

राज्य की ममता बनर्जी सरकार विधानसभा में वेस्ट बंगाल प्रिवेंशन ऑफ डिपएसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट में संशोधन पेश कर चुकी है. इसका उद्देश्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकना है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान

विजय रावत

  • कोलकाता,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

कांग्रेस विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान सदन में मचे हंगामे और धक्का-मुक्की में जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. विधानसभा में हंगामा प्रॉपर्टी डेमेज बिल पर चर्चा के दौरान हुआ. विपक्ष इस बिल में और संशोधन की मांग कर रहा था.

गौरतलब है कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार विधानसभा में वेस्ट बंगाल प्रिवेंशन ऑफ डिपएसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट में संशोधन पेश कर चुकी है. इसका उद्देश्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकना है. अगर ये बिल पास होता है तो दंगे, अराजकता और तोड़फोड़ में सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान है. विवाद तब बढ़ा जब विपक्ष ने इस बिल में और संशोधनों की मांग कर दी.

Advertisement

विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच नोकझोंक देखते ही देखते बढ़ गई और स्पीकर ने हंगामा कर रहे नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान को सदन से बाहर कर दिया. जब मार्शल मन्नान को बाहर ले जा रहे थे उसी समय उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement