गलवान घाटी में 20 जांबाजों की शहादत पर बोले लद्दाख सांसद- वीरता को सलाम

लद्दाख के पास गलवान घाटी में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के एक कमांडिंग अफसर समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना की ओर से मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की गई और आज बुधवार को सभी शहीदों के नाम जारी कर दिए गए. लद्दाख के सांसद जमयांग ने बहादुरों की वीरता को सलाम किया है.

Advertisement
लद्दाख के बीजेपी सांसद जमयांग शेरिंग नामग्याल (File-PTI) लद्दाख के बीजेपी सांसद जमयांग शेरिंग नामग्याल (File-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • वीरता को याद रखा जाएगाः लद्दाख सांसद जमयांग
  • भारतीय सेना ने आज 20 शहीदों के नाम जारी किए

चीन के साथ गलवान घाटी में सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने सलाम करते हुए शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना पेश की.

Advertisement

लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने शहीदों के बलिदान पर कहा, 'मैं गलवान घाटी में भारतीय सेना के सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं. आप सभी ने मातृभूमि के लिए अपनी अंतिम सांस तक अपार साहस दिखाया. आपकी वीरता को हमेशा याद रखा जाएगा. बहादुर सैनिकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना.'

शहीदों के नाम जारी

बता दें कि लद्दाख के पास गलवान घाटी में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के एक कमांडिंग अफसर समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना की ओर से मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की गई और आज बुधवार को सभी शहीदों के नाम जारी कर दिए गए.

लद्दाख सांसद का सीमाई इलाके का दौरा

दूसरी ओर, चीन के साथ विवाद के बीच लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने पिछले हफ्ते सीमाई इलाके का दौरा किया था. पैंगोंग झील इलाके के आसपास सीमाई गांवों में 3 दिन का दौरा करने के बाद लौटे सांसद नामग्याल ने जानकारी दी कि कैसे चीन ने बॉर्डर पर दूसरी तरफ बाहर से लोगों को लाकर बसा दिया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- 1967 का नाथू ला संघर्ष, जब भारत ने ढेर कर दिए थे चीन के 340 सैनिक

बीजेपी सांसद ने इंडिया टुडे के न्यूजट्रैक कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्रों के भारतीय ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर बताया कि चीन ने अपनी सीमा में कैसे प्रवासियों को लाकर बसा दिया है. लद्दाख के डेमचोक गांव के सामने चीन ने अपनी साइड नया डेमचोक गांव बसा दिया है, जो पहले कभी नहीं था. चीन ने वहां 13 मकान बनाए हैं और सड़क व टेलीकॉम की सुविधा भी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें --- लद्दाख सांसद को LAC पर ग्रामीणों ने बताई चीन की चालबाजी की कहानी

लद्दाख सांसद नामग्याल ने इस पर अफसोस जताया कि लद्दाख सीमा के पास भारतीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चीन वहां किसी भी प्रकार के विकास कार्य का विरोध करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement