जानिए राउज एवेन्यू कोर्ट के बारे में, जहां होना है चिदंबरम पर फैसला

जानिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के बारे में, जहां भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के भाग्य का होना है फैसला.

Advertisement
राउज एवेन्यू कोर्ट बिल्डिंग की तस्वीर(फोटो-आईएनएस) राउज एवेन्यू कोर्ट बिल्डिंग की तस्वीर(फोटो-आईएनएस)

नवनीत मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की पेशी के चलते नई दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट सुर्खियों में है. यहां सीबीआई अदालत के विशेष जज अजय कुहाड़ के सामने चिदंबरम के मामले की सुनवाई होनी है. यही अदालत चिदंबरम के भाग्य का फैसला करेगी. यह अदालत अभी चार महीने पहले ही खुली है. इसकी स्थापना के पीछे खास मकसद है सांसदों-विधायकों पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों की त्वरित सुनवाई का. इससे पहले ऐसे मामले पटियाला कोर्ट में सुने जाते थे. मगर राउज एवेन्यू कोर्ट स्थापित होने से माननीयों पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई यहीं पर होने लगी है.

Advertisement

बीते आठ अप्रैल को नए बने राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन हुआ था. जिसके बाद से यह कोर्ट भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई कर रही है. नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े हर मामले का ट्रायल यहां होता है. इस कोर्ट की स्थापना दिल्ली हाई कोर्ट की अधिसूचना पर हुई है. सबसे खास बात है कि यहां सभी एजेंसियों के विशेष जज बैठते हैं. सीबीआई, एंटी करप्शन ब्रांच(एसीबी) और लेबर मामलों से जुड़ी विशेष अदालतें यहां एक छत के नीचे संचालित हैं.

टू जी आवंटन मामले की सुनवाई करने वाले जज ओपी सैनी इस कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज हैं. अदालत के पास आठ तलों वाला भवन है, जिसमें कुल 42 कोर्ट रूम हैं. यह अदालत दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है. बताया जाता है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में कुल 48 न्यायिक अधिकारी कार्यरत हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement