जानें 'कापू' समुदाय के बारे में दस बातें

इस समुदाय ने अपने लिए आरक्षण की मांग करते हुए रत्नांचल एक्सप्रेस की आठ बोगियों समेत कई अन्य वाहनों को भी फूंक डाला. हालांकि इनके द्वारा रविवार शाम को ही अपना आंदोलन वापस लेने के बाद जान पड़े सभी रेल रूटों को बहाल कर दिया गया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं ये कापू.

Advertisement
आरक्षण की मांग को लेकर ईस्ट गोदावरी जिले में मचाया था उत्पात आरक्षण की मांग को लेकर ईस्ट गोदावरी जिले में मचाया था उत्पात

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन करने वाले कापू समुदाय के बवाल के चलते रविवार को पूरे दिन आंध्र में रेल यातायात बाधित रहा. इस समुदाय ने अपने लिए आरक्षण की मांग करते हुए रत्नांचल एक्सप्रेस की आठ बोगियों समेत कई अन्य वाहनों को भी फूंक डाला. हालांकि इनके द्वारा रविवार शाम को ही अपना आंदोलन वापस लेने के बाद जाम पड़े सभी रेल रूटों को बहाल कर दिया गया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं ये कापू.

Advertisement

1. तेलुगु में कपू या कापू शब्‍द का मतलब किसान होता है.
2. कापू समुदाय मुख्य रूप से उत्तरी तेलंगाना और रायलसीमा में पाए जाते हैं.
3. कापू समुदाय के लोग तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, ओड‍िशा और श्रीलंका के कुछ हिस्‍सों में मिलते हैं.
4. अभी इस समुदाय की गिनती अगड़ी जातियों में की जाती है.
5. कापू की उपजातियों में बलीजा, तेलगा, ओंतरी, मुनुरू कापू और तुर्पू कापू शामिल हैं.
6. कापू शांतिप्रिय समुदाय है, लेकिन कई सेनाओं के हमलों की वजह से ये सैनिक भी बन गए.
7. इनकी संख्‍या के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा तो नहीं है पर आंध्र की आबादी में ये तकरीबन 16 से 20 फीसदी हैं.
8. बीस फीसदी भागीदारी होने के बावजूद सरकारी सेवाओं में इनकी उपस्थिति 5 फीसदी से भी कम है.
9. आंध्र के तटीय इलाकों में इनकी हैसियत वही है जो जाटों और पाटीदारों की अपने-अपने राज्‍यों में है.
10. उस्‍मानिया यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्‍त्र के एक प्रोफेसर के मुताबिक सूबे का ये समुदाय काफी संपन्‍न है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement