Advertisement

बाढ़ ने चार राज्यों में मचाई भीषण तबाही, 100 लोगों की मौत

aajtak.in | 11 अगस्त 2019, 12:37 AM IST

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ कहर बनकर टूट रही है. मध्य प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. यहां भी 32 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. शहर की दुकानें, बाजार, मॉल सब सैलाब में लापता हो गए हैं.

 

12:07 AM (6 वर्ष पहले)

सरदार सरोवर बांध के चार दरवाजे खोले गए

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के चार दरवाजों को फिर खोला गया है. आज सुबह और 10 दरवाजे को खोला जाएगा. हालांकि दरवाजे खोलने के बावजूद भरूच नर्मदा और वडोदरा जैसे जिले में ज्यादा दिक्कत नहीं होंगी.
9:37 PM (6 वर्ष पहले)

गुजरात में 47 छात्रों को बचाया गया

Posted by :- Rahul Vishwakarma
गुजरात के मोरबी जिले में एनडीआरएफ ने 47 छात्रों और 6 शिक्षकों को बचाया.

Gujarat: National Disaster Response Force (NDRF) team rescued 47 students and 6 teachers from Kasturba Gandhi Girls School in Morbi district, earlier today. #GujaratFloods pic.twitter.com/FMbDPCRAcb

— ANI (@ANI) August 10, 2019
7:57 PM (6 वर्ष पहले)

ममता ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Rahul Vishwakarma
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चार राज्यों में बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों की भी सराहना की.

My thoughts and prayers are with the 85 grieving families who have lost their dear ones in the floods of Kerala, Karnataka, Gujarat, Maharashtra. Very sad. We also appreciate the efforts of those working tirelessly to help the people affected

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 10, 2019
6:57 PM (6 वर्ष पहले)

कई ट्रेनें कैंसिल

Posted by :- Rahul Vishwakarma
बाढ़ का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. हावड़ा और कामाख्या जाने वाली ट्रेनों का समय बदला जाएगा.
Advertisement
6:07 PM (6 वर्ष पहले)

केरल में अब तक 46 लोगों की मौत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
केरल में दोपहर तीन बजे तक कुल 46 लोगों की मौत हो चुकी  है. कोझीकोड में 12, वायनाड में 10, मलप्पुरम में 10, कन्नूर में 5, इडुक्की में 4, थ्रिसुर में 3 और अलप्पुझा में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
6:00 PM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में अब तक 32 लोगों की मौत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मध्य प्रदेश में बारिश के दौरान पानी में बहने और डूबने से अब तक 32 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक 200 मवेशियों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक जून से 10 अगस्त तक 614 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 64 मिलीमीटर ज्यादा है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच और मन्दसौर जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
5:55 PM (6 वर्ष पहले)

सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

Posted by :- Rahul Vishwakarma
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में आए विनाशकारी बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना भी पूरी ताकत से जुटी हुई है.  महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में सेना की कई टीमें लोगों को बचाने में लगी है. 

Indian Army has intensified its relief & rescue operations in the states of Maharashtra, Karnataka, Kerala & Tamil Nadu. As on 10 August a total of 9 Relief Teams, 12 Engineer Teams are providing assistance to the flood affected persons of Kohlapur & Sangli in Maharashtra. pic.twitter.com/SpUz3tSdCI

— ANI (@ANI) August 10, 2019
5:20 PM (6 वर्ष पहले)

4 गर्भवती महिलाओं को बचाया

Posted by :- Rahul Vishwakarma
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनडीआरएफ की टीम ने चार गर्भवती महिलाओं को बाढ़ के पानी से बचाया. 

#Maharashtra: National Disaster Response Force rescued four pregnant women in Kolhapur, today pic.twitter.com/cl8v4trPOr

— ANI (@ANI) August 10, 2019
4:18 PM (6 वर्ष पहले)

गुजरात के मोरबी में बारिश से हालात बिगड़े, दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत

Posted by :- Ram Krishna
गुजरात समेत 4 राज्यों में आफत की बारिश में करीब 108 की मौत हो गई है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. शनिवार सुबह गुजरात के मोरबी में बारिश के चलते एक दीवार गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है.
Advertisement
12:55 PM (6 वर्ष पहले)

बाढ़ की स्थिति पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम रुपाणी की बैठक

Posted by :- Sana Zaidi



12:52 PM (6 वर्ष पहले)

गुजरात में पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Posted by :- Sana Zaidi
गुजरात के सुरेंद्रनगर इलाके की वावड़ी गांव की नदी में अचानक आए पानी के चलते 10 लोग समेत एक ट्रैक्टर पानी में बह गया है. जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि अन्य फंसे लोगों को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  प्रसाशन ने एनडीआरएफ और आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है.
12:23 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में बाढ़ से 17 जिले प्रभावित, मरने वालों की सख्या बढ़कर हुई 24

Posted by :- Sana Zaidi
कर्नाटक में बाढ़ से 17 जिले प्रभावित हैं, 2.43 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, वहीं मरने वालों की सख्या बढ़कर 24 हो गई है.
9:51 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: सांगली में राहत एवं बचाव कार्य जारी

Posted by :- Sana Zaidi



9:12 AM (6 वर्ष पहले)

कल वायनाड जाएंगे राहुल गांधी

Posted by :- Sana Zaidi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए कल यानी रविवार को केरल के वायनाड जाएंगे.
Advertisement
9:11 AM (6 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में बारिश के चलते बिल्डिंग गिरी, 4 मजदूरों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi
अहमदाबाद के शेला गांव में भारी बारिश के बीच एक बिल्डिंग की दीवार गिरने से  4 मजदूरों की मौत हो गई है.
8:48 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
महाराष्ट्र में बाढ़ के राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF की 32 टीमों काम में जुटी हैं.
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक: बाढ़ के हालात पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम येदियुरप्पा

Posted by :- Sana Zaidi
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज दोपहर 12.30 बजे राज्य के बाढ़ के हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
8:32 AM (6 वर्ष पहले)

केरल में बारिश-बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42

Posted by :- Sana Zaidi
केरल में एक लाख से ज्यादा लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 42 पहुंच गया है. जिसमें मल्लापुरम में अबतक 10 और वायनाड में 9 लोगों की मौत हुई है.
8:23 AM (6 वर्ष पहले)

कोल्हापुर के शिरोली गांव में बचाव कार्य में लगीं नेवी की 14 टीमें

Posted by :- Sana Zaidi



Advertisement
8:20 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: 2.03 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

Posted by :- Sana Zaidi
महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित 2.03 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं बाढ़ और बारिश से अब तक सांगली में 12, कोल्हापुर में 4, सतारा में 7, पुणे में 6 और सोलापुर में एक शख्स की मौत हो चुकी है.
8:17 AM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगी निर्मला सीतारमण

Posted by :- Sana Zaidi
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शनिवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगी.
8:16 AM (6 वर्ष पहले)

राजकोट में डैम के दरवाजे खोले गए

Posted by :- Sana Zaidi
राजकोट मे भारी बारिश के चलते न्यारी-2 डैम के 10 दरवाजे दो फीट खोले गए. 14540 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.

8:11 AM (6 वर्ष पहले)

गुजरात में बारिश जारी, कई इलाकों में जलभराव

Posted by :- Sana Zaidi
गुजरात में बारिश का दौर जारी है. अहमदाबाद में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. अहमदाबाद के कई ईलाको में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
8:09 AM (6 वर्ष पहले)

भारी बारिश के बाद नाडियाड में गिरी इमारत, 4 लोगों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi



Advertisement
8:05 AM (6 वर्ष पहले)

मंदसौर में स्कूल-कॉलेज बंद

Posted by :- Sana Zaidi
मंदसौर में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसके चलते शनिवार को शिक्षण संस्थाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया. बारिश के कारण रायसेन का अपने आस-पास के जिलों से संपर्क कट गया है, वहीं रायसेन व विदिशा के बीच आवागमन प्रभावित हुआ है. रायसेन के बरेली और उदयपुरा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का अभियान जारी है.
8:05 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ा, जनजीवन प्रभावित

Posted by :- Sana Zaidi
मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बीते तीन दिनों से जारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं निचली बस्तियों में जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई गांवों का अपने जिला मुख्यालयों से सड़क संपर्क टूट गया है. राज्य के बड़े हिस्से में तीन दिनों से सामान्य से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते ताप्ती, नर्मदा, बराना, बीना नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
8:05 AM (6 वर्ष पहले)

केरल के वायनाड में भूस्खलन

Posted by :- Sana Zaidi
केरल के करीब 7 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. लगातार जारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के कई इलाके सैलाब की मार झेल रहे हैं. कहीं पानी का कब्जा है तो कहीं लैंडस्लाइड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. पिछले साल की तरह इस बार भी वायनाड बाढ़ की भीषण मार झेल रहा है.
8:04 AM (6 वर्ष पहले)

उफान पर नदी-नाले, महाराष्ट्र में अब तक 27 लोगों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi
महाराष्ट्र के अकोला में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. बांध में पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि 2 बांध के सभी गेटों को खोलना पड़ा है. नदियों की लहरों ने अपना दायरा तोड़ दिया है. जिससे आस-पास का इलाका पानी में समा गया है. पूरे  महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से अब तक 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा की खेती की जमीन भी जलप्रलय में समा चुकी है.
8:04 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में सांगली में बारिश-बाढ़ का कहर

Posted by :- Sana Zaidi
महाराष्ट्र के सांगली में बारिश और बाढ़ ने जमकर कहर बरपा रखा है. सांगली में जहां देखो, वहां सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पूरा शहर जैसे समंदर में तब्दील हो गया है, शहर में कोई भी जगह ऐसी नहीं दिखती जहां जलप्रलय का कब्जा ना हो. बाढ़ की मार के बीच एनडीआरएफ और सेना के जवान देवदूत बनकर जमीन पर उतरे हैं, पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.