कोरोना वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है. सभी देश इसका इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि एहतियातन सभी सरकारें कई सारे फैसले ले रही है. इसके बावजूद जब तक लोग स्वयं इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाएंगे कोरोना वायरस ने बचना संभव नहीं हो पाएगा. केरल में दो विधायकों ने एहतियातन खुद को आइसोलेट किया. यानी कि अब वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे. साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे.
केरल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के दो विधायकों ने कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति से मुलाकात की थी. वह शख्स 11 मार्च को दुबई से केरल आया था. यहां पहुंचने के बाद उसने कई सामारोह में हिस्सा लिया था. इस दौरान कई बार इस शख्स ने विधायकों से भी मुलाकात की थी. बाद में इस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
आज शुक्रवार को दोनों विधायकों का बल्ड सेंपल लिया जाएगा. जिसे लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल कासरगोड विधायक एनए नेल्लिकुन्नु और मंजेश्वरा विधायक एमसी कमरुद्दीन ने खुद को सबसे अलग रखने का फैसला किया है.
बता दें, केरल में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 28 हो गई है. केरल में 3 पॉजिटिव केस पहले ही रिकवर हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
केंद्र सरकार ने बुलाई अहम बैठक
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति के तहत सभी पार्टी के उन सांसदों की अहम बैठक बुलाई है, जो पेशे से डॉक्टर हैं या फिर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स हैं. यह बैठक संसद की लाइब्रेरी में होगी.
इससे पहले गुरुवार रात आठ बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनता-कर्फ्यू का पालन करने और खाने पीने की चीजों की जमाखोरी नहीं करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना से पांचवीं मौत, लखनऊ में 4 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 200उन्होंने जनता से कहा कि वो 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का ताली बजाकर आभार व्यक्त करें.
गोपी उन्नीथन