‘किस्मत रेप की तरह, रोक ना पाओ तो मजा लो’, कांग्रेस MP की पत्नी के पोस्ट पर बवाल

अन्ना लिंडा ईडन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि किस्मत रेप की तरह है, अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए. उनके इस पोस्ट पर काफी बवाल हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट पर माफी मांगी है.

Advertisement
अपने पति के साथ अन्ना लिंडा ईडन (फेसबुक प्रोफाइल का फोटो) अपने पति के साथ अन्ना लिंडा ईडन (फेसबुक प्रोफाइल का फोटो)

गोपी उन्नीथन

  • कोच्चि,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

  • कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी का विवादित पोस्ट
  • किस्मत को रेप की तरह बताया, कोच्चि बाढ़ का उड़ाया मजाक
  • सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना के बाद हटाया पोस्ट

केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना का एक सोशल मीडिया पोस्ट इस समय वायरल हो रहा है. अन्ना लिंडा ईडन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि किस्मत रेप की तरह है, अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए. उनके इस पोस्ट पर काफी बवाल हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट पर माफी मांगी है.

Advertisement

मंगलवार सुबह अन्ना लिंडा ईडन ने ईडन ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखा. उन्होंने एक वीडियो डाला और साथ ही साथ अपने पति और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की फोटो डाली.  

इन्हीं के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘किस्मत बलात्कार की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए’

दरअसल, कोच्चि में इन दिनों बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके पोस्ट से उसी से जोड़कर देखा है. और आरोप लगाया है कि उन्होंने कोच्चि के हालात का मज़ाक उड़ाया है.

कांग्रेस सांसद की पत्नी के द्वारा लिखे गए इस फेसबुक पोस्ट पर काफी बवाल हुआ और लोगों ने इस पोस्ट की आलोचना की. इसपर बढ़ते बवाल को देखते हुए अन्ना ने अपना पोस्ट हटा लिया और माफी भी मांग ली.

Advertisement

आपको बता दें कि हिबी ईडन केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से सांसद हैं और पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से ही विधायक भी रह चुके हैं, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इसबार सिर्फ केरल राज्य में ही बेहतर प्रदर्शन किया था.

इससे पहले 2013 में पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के द्वारा भी इसी तरह का बयान दिया गया था. तब उन्होंने कहा था कि अगर आप रेप को रोक नहीं सकते हो, तो उसका आनंद लेते हो. उन्होंने ये बयान सट्टेबाजी के मसले पर उदाहरण देते हुए कहा था, हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर खेद भी जताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement