कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. मुलबल से निर्दलीय विधायक नागेश ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद नागेश विशेष विमान से मुंबई रवाना हो गए हैं. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पीए को भी देखा गया. बता दें, नागेश ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे पत्र में नागेश ने कहा, "मैंने आज (मुख्यमंत्री) एच.डी. कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है." नागेश ने राजभवन में वाला को इस्तीफा दिया. उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि वे 13 महीने पुरानी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं. नागेश ने पत्र में लिखा, "इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह भी सूचित करूंगा कि मैं कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं." नागेश ने राज्यपाल से यह भी कहा कि वे कोलार जिले की मुलबगल (अनुसूचित जाति) विधानसभा से निर्दलीय विधायक के तौर पर चुने गए थे.
उधर कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी के नौ बागी विधायकों के शनिवार के इस्तीफे के बाद इस संकट से निपटने के लिए नौ जुलाई को अपने सभी 78 विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह (विजयनगर) ने एक जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसे मिलाकर बागी विधायकों की संख्या 10 हो गई है.
सीएलपी बैठक आयोजित करने का निर्णय पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की बैठक में लिया गया, जिसमें सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री जी. परमेस्वरा, पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ईशर कंद्रे और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल शामिल रहे.
नागार्जुन