कर्नाटक संकट: अब बेंगलुरु में बैठे कांग्रेस विधायकों में भी फूट, एक MLA बीजेपी में जाने को तैयार
aajtak.in | 09 जुलाई 2019, 6:10 AM IST
कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है. जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वह अब मुंबई से गोवा चले गए हैं.