Advertisement

कर्नाटक संकट: अब बेंगलुरु में बैठे कांग्रेस विधायकों में भी फूट, एक MLA बीजेपी में जाने को तैयार

aajtak.in | 09 जुलाई 2019, 6:10 AM IST

कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है. जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वह अब मुंबई से गोवा चले गए हैं.

 

9:13 PM (6 वर्ष पहले)

पुणे में विधायकों के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था

Posted by :- Sana Zaidi
सड़क मार्ग से मुंबई से गोवा लाए जा रहे विधायकों के लिए पुणे में 18 सीटर एक चार्टर्ड प्लेन स्टैंड बाई पर है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि पुणे से गोवा तक विधायकों को फ्लाइट से लाया जाएगा.
8:44 PM (6 वर्ष पहले)

रोशन बेग बोले- मैं ईमान नहीं बदल रहा, बीजेपी भी राजनीतिक पार्टी

Posted by :- Sana Zaidi
7:48 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के व्यवहार से नाराज रोशन बेग, बीजेपी में होंगे शामिल

Posted by :- Sana Zaidi



6:49 PM (6 वर्ष पहले)

बागी विधायक मुंबई से गोवा रवाना

Posted by :- Rahul Vishwakarma
कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक मुंबई से गोवा रवाना हुए. निर्दलीय विधायक भी उनके साथ ही हैं. सभी सड़क मार्ग से जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों को वापस लाने के लिए मुंबई रवाना हुए हैं.
Advertisement
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई के लिए रवाना हुए डीके शिवकुमार, विधायकों से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Sana Zaidi
6:32 PM (6 वर्ष पहले)

एक विधायक ने बीजेपी का किया समर्थन

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक आर शंकर ने बीजेपी को समर्थन का किया ऐलान. बीजेपी का आंकड़ा बढ़कर हुआ 107.
5:44 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: सॉफिटेल होटल के बाहर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Posted by :- Sana Zaidi



5:29 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक: बैठक के लिए पहुंचे बीजेपी नेता

Posted by :- Sana Zaidi



5:16 PM (6 वर्ष पहले)

बेगलुरु में कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Posted by :- Sana Zaidi



Advertisement
4:51 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे बोले- कांग्रेस को घर संभालना पड़ रहा है भारी

Posted by :- Sana Zaidi
कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस की सरकार की स्थिरता को लेकर घमासान मचा हुआ है, ऐसे में कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है. इस मामले पर बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे से आजतक से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस को अपना घर संभालना मुश्किल हो रहा है, इसलिए वह दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं.  

4:44 PM (6 वर्ष पहले)

सॉफिटेल होटल के पास दिखाई दिए निर्दलीय विधायक नागेश

Posted by :- Sana Zaidi
4:17 PM (6 वर्ष पहले)

शाम 7 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

Posted by :- Sana Zaidi
दिल्ली में शाम 7 बजे कांग्रेस वॉर रूम में वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी, जिसमें कर्नाटक और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जो नेता शनिवार की बैठक में शामिल हुए थे, उन्हीं नेताओं के बैठक में शामिल होने की संभावना है.
3:41 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी बागी विधायकों पर एक्शन ले सकती है. जो विधायक इस्तीफा देकर मुंबई गए हैं, अगर वो वापस नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा.
3:13 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले बसपा विधायक महेश का कहना है कि मेरा समर्थन सरकार को जारी रहेगा. लेकिन, उन्हें SC/ST के लिए ज्यादा फंड चाहिए. 15 दिन पहले मायावती ने उन्हें कहा था कि वह गठबंधन के साथ ही रहेंगे.
Advertisement
3:08 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कर्नाटक में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है


2:49 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में फिर सामने आई रिजॉर्ट पॉलिटिक्स

Posted by :- Mohit Grover
किसी भी तरह के संकट से बचने के लिए JDS पूरी तैयारी कर रही है. अपने विधायकों को एकजुटने करने के लिए पार्टी ने 35 कमरे बुक किए हैं. जहां पर विधायकों को रखा जाएगा, ये कमरे तीन दिन के लिए बुक किए गए हैं. इनके अलावा 10 विला, 15 डिलक्स रूम और 10 रूम को भी बुक किया गया है. 


2:42 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक संकट पर CM ने तोड़ी चुप्पी

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. सरकार पर किसी तरह का संकट नहीं है, सरकार बिल्कुल सही तरीके से चलेगी.
2:10 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक के बागी विधायक आनंद का कहना है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने उनसे बात की है. उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की मांग की है, मैंने उनके सामने दो मांग रखी है. जबतक वो मांग पूरी नहीं होगी, तबतक वह वापस नहीं जाएंगे.
1:58 PM (6 वर्ष पहले)

सिद्धारमैया के निशाने पर भाजपा

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों से अपील की है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. साथ ही साथ उन्होंने BJP-RSS पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP-RSS कभी भी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं. बीजेपी लगातार हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी हमारे विधायकों को डराने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
12:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद खान का कहना है कि जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसमें से 6-7 विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे.


12:44 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
निर्दलीय विधायक नागेश ने कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और अब वह BJP के पाले में हैं. इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह स्पेशल फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं. इस बीच खास बात ये है कि बीएस. येदियुरप्पा के PA. उन्हें फ्लाइट में बैठाकर मुंबई ले जा रहे हैं.


12:32 PM (6 वर्ष पहले)

अपने ही फैसले पर अड़े हैं विधायक..

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस को उम्मीद थी कि मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नाराज विधायक मान जाएंगे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि सभी विधायक अपने इस्तीफा वापस ना लेने पर अड़े हुए हैं. विधायक अभी भी मुंबई के रिजॉर्ट में बंद हैं. उनपर लगातार नज़र बनाई गई है.
12:20 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में भी इस्तीफे की भरमार

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
11:52 AM (6 वर्ष पहले)

निर्दलीय MLA ने BJP को दिया समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक नागेश ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. इसको लेकर उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिख दी है.
Advertisement
11:46 AM (6 वर्ष पहले)

Wait & Watch की स्थिति में BJP...

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी सूत्रों की मानें, तो पार्टी अभी किसी तरह की साफ स्थिति पेश होने का इंतजार कर रही है. अगर स्पीकर मंगलवार को विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लेत हैं, तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो उन्हें लगता है कि अभी और भी इस्तीफे आ सकते हैं. इसलिए पार्टी अभी इंतजार के मोड में है.
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



11:33 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
निर्दलीय विधायक नागेश ने राज्यपाल से मिलकर अपना समर्थन सरकार से वापस लिया. इसी के साथ ही वह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.
11:25 AM (6 वर्ष पहले)

BJP आज शाम बैठक में करेगी हालात पर चर्चा

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार का संकट गहराता जा रहा है. इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने आज शाम नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा होगी.
11:12 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
निर्दलीय विधायक नागेश ने अपना मंत्रीपद छोड़ दिया है, उन्होंने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसी के साथ नागेश ने कांग्रेस-JDS सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने इसको लेकर राज्यपाल को भी चिट्ठी लिख दी है.
Advertisement
11:06 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश का कहना है कि कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री अपने पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं.




11:03 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



10:53 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस विधायक के बाद अब निर्दलीय भी इस्तीफे को तैयार

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस के अपने विधायक उसका साथ छोड़ रहे हैं, अब उसके सामने एक और संकट सामने आ गया. खबर है कि अब निर्दलीय विधायक नागेश भी इस्तीफा दे सकते हैं. उन्हें इसी साल मंत्री भी बनाया गया था. वहीं दूसरा निर्दलीय विधायक आर. शंकर कांग्रेस में पहले ही विलय कर चुके हैं, वो भी अब सरकार में मंत्री हैं.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

BJP में भी चल रही बैठकें...

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में भी बैठकें चल रही हैं. बीजेपी विधायक आर. अशोका, इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात करने पहुंचे हैं.
9:49 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर!

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में जारी संकट के बीच कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विधायक अंजलि निबंलकर कल अपना इस्तीफा दे सकती हैं.

Advertisement
9:27 AM (6 वर्ष पहले)

संसद में भी गूंजेगा कर्नाटक संकट!

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में सरकार गिरने का संकट का मुद्दा आज संसद में भी उठ सकता है. कांग्रेस की ओर से इसके लिए नोटिस दिया गया है. कांग्रेस का आरोप  है कि BJP राज्य में सरकार को गिराना चाहती है.


9:23 AM (6 वर्ष पहले)

अब रामलिंगा रेड्डी के समर्थन में कैंपेन..

Posted by :- Mohit Grover
एचडी कुमारस्वामी अभी भी एचडी देवगौड़ा के घर पर मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच एचडी रेवन्ना भी वहां पर पहुंचे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर रामलिंगा रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है.
9:19 AM (6 वर्ष पहले)

बैठक करेंगे कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में जारी संकट के बीच उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों को ब्रेकफास्ट मीटिंग पर बुलाया है. इस बीच वह राज्य के हालात पर चर्चा होगी, हमें जानते हैं कि बीजेपी क्या चाहती है. अगर जरूरत पड़ी तो हम सभी इस्तीफा दे देंगे.


8:58 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस का आखिरी दांव, सभी मंत्रियों से दिलवा सकती है इस्तीफा

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक सरकार पर बढ़ते संकट के बीच कांग्रेस एक नया दांव चल सकती है. पार्टी अपने कोटे के सभी मंत्रियों को इस्तीफा दिलवा सकती है. ताकि नाराज़ विधायकों के लिए एक रास्ता बन सके. पार्टी ने ऑप्शन पर विचार कर रही है, ये उनमें से ही एक है. दूसरी ओर एचडी कुमारस्वामी भी लगातार एक्टिव हैं, सोमवार सुबह उन्होंने इसी मसले पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की.
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

डीके शिवकुमार के पक्ष में सोशल मीडिया पर कैंपेन

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर संकट खड़ा है. तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर डीके शिवकुमार के पक्ष में कैंपेन चलाया जा रहा है. कैंपेन में मांग की जा रही है कि शिवकुमार के हाथ में राज्य की कमान सौंपी जाए.
Advertisement
8:36 AM (6 वर्ष पहले)

कहां चले गए सीएम कुमारस्वामी?

Posted by :- Mohit Grover
सरकार के संकट में होने के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक गुमनाम जगह चले गए हैं. खास बात ये भी है कि वह जहां गए हैं वहां अपने साथ सुरक्षा नहीं ले गए हैं. वह कहां गए हैं, किसी को पता नहीं. लेकिन सियासी संकट के इस बीच इस तरह सीएम का चला जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. ना सिर्फ कुमारस्वामी बल्कि JDS के रामालिंगा रेड्डी भी किसी अज्ञात जगह पर निकल गए हैं. बताया जा रहा है कि वह सीएम एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात कर सकते हैं.
8:36 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी को डर, कहीं उल्टा ना पड़ जाए ऑपरेशन लोटस!

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच एक नई बात उभर कर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें को जिस तरह ऑपरेशन लोटस के उल्टा पड़ जाने की आशंका जताई जा रही है. उस बीच विधायकों ने किसी रिजॉर्ट में जाने से इनकार कर दिया है. साथ ही साथ विधायकों की ओर से बीएस येदियुरप्पा को कह दिया गया है कि भले ही वह उनपर विश्वास ना करें, लेकिन वे पार्टी के लिए वफादार हैं.
8:36 AM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में सियासी नाटक

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक्टिव होती दिख रही है. जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वह अभी मुंबई में हैं. और पार्टी की तरफ से सभी को मनाने की कोशिश की जा रही हैं.