लॉकडाउन में होनी है कुमारस्वामी के बेटे की शादी, सरकार कराएगी रिकॉर्डिंग

लॉकडाउन की वजह से निखिल कुमारस्वामी की शादी में मुश्किल से 10-15 लोग शरीक होंगे. ये 10-15 लोग सिर्फ दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से होंगे. शादी का कार्यक्रम एक फार्म हाउस में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
2019 में मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं निखिल कुमारस्वामी (फाइल फोटो) 2019 में मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं निखिल कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

  • 17 अप्रैल को होगी निखिल कुमारस्वामी की शादी
  • इससे पहले हुई थी भव्य शादी समारोह की तैयारी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी शुक्रवार यानी 17 अप्रैल को होनी है. लॉकडाउन के इस दौर में हो रही इस वीआईपी शादी में सबसे बड़ी दिक्कत कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देश हैं. इसके तहत किसी समारोह में भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती, जबकि यह शादी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की है. बता दें कि यह शादी काफी पहले से तय थी लेकिन बीच में कोरोना वायरस की दिक्कत आ गई लेकिन कुमारस्वामी परिवार ने शादी निर्धारित दिन पर ही करने का फैसला लिया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी को लेकर गुरुवार को कहा कि उन्होंने कुमारस्वामी के बेटे की शादी पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन से कहा है. उन्होंने कहा, "हम संबंधित अथॉरिटी से वहां पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग और उसका दस्तावेज बनाने को कहेंगे. अगर कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो बिना किसी दूसरे विचार के कार्रवाई की जाएगी."

पहले भव्य तरीके से होने वाली थी शादी

कुमारस्वामी ने कोरोना लॉकडाउन के बीच 17 अप्रैल को अपने बेटे निखिल की शादी को भव्य समारोह की जगह साधारण तरीके से करने का फैसला किया है. कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके और फिलहाल युवा जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी की शादी साधारण तरीके से की जाएगी. लॉकडाउन की वजह से इस शादी में मुश्किल से 10-15 लोग शरीक होंगे. ये 10-15 लोग सिर्फ दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से होंगे. शादी का कार्यक्रम एक फार्म हाउस में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले कुमारस्वामी का परिवार बड़े शादी समारोह की तैयारियां में जुटा हुआ था. इसके लिए विवाह मंडप को लेकर तैयारियां चल रही थीं. जिसमें कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता के विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों समेत लगभग काफी लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी.

मगर अब कुमारस्वामी ने संकेत दिया है कि आगे चलकर जब स्थितियां अनुकूल होंगी तो एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं, ताकि उनके करीबी और शुभचिंतक शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद दे सकें. कुमारस्वामी ने खुद ही शादी के भव्य समारोह का आगे टालने के संकेत दिए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement