विधानसभा के 'पोर्न गेट' में छिना था मंत्री पद, अब येदियुरप्पा ने बनाया डिप्टी सीएम

कर्नाटक विधानसभा में सात साल पहले पोर्न देखते पाए गए लक्ष्मण सावदी को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने डिप्टी सीएम बनाया है. जिस पर विरोध शुरू हो गया है.

Advertisement
कर्नाटक में डिप्टी सीएम बनाए गए लक्ष्मण सावदी. (फोटो-ट्विटर@LaxmanSavadi) कर्नाटक में डिप्टी सीएम बनाए गए लक्ष्मण सावदी. (फोटो-ट्विटर@LaxmanSavadi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

कर्नाटक में बीजेपी के उस नेता को डिप्टी सीएम बना दिया गया है, जो 2012 में मंत्री रहते हुए विधानसभा में पोर्न देखते पाए गए थे. नाम है लक्ष्मण सावदी. खास बात है कि लक्ष्मण सावदी इस बार न विधायक हैं और न ही विधान परिषद सदस्य. फिर भी उन्हें डिप्टी सीएम जैसा पद दिए जाने पर राज्य में घमासान मच गया है. पार्टी के ही नेता पोर्न देखने के लिए बदनाम हुए नेता को उप मुख्यमंत्री जैसा पद दिए जाने पर विरोध जता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, मुख्मयंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक में जातियों के बीच संतुलन साधने के लिए तीन उपमुख्यमंत्रियों का एलान किया. जिसमें लक्ष्मण सावदी, गोविंद एम करलोज और अश्वत्थ नारायण का नाम शामिल है. इनमें से लक्ष्मण सावदी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. फिर भी उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया गया.

बीजेपी के ही विधायक रेनुकाचार्य ने सावदी को उपमुख्यमंत्री का पद दिए जाने पर सवाल उठाए हैं. विधायक ने कहा है कि आखिर चुनाव हारे व्यक्ति को इतना बड़ा पद देने की क्या जरूरत आ गई?

गौरतलब है कि 2012 में विधानसभा चल रहा था. उस दौरान कैमरों की नजर तीन मंत्रियों की तरफ गई. तीनों विधायक मोबाइल पर पोर्न देख रहे थे. तस्वीरें बाहर सामने आने पर हंगामा मच गया था. इसमें एक मंत्री लक्ष्मण सावदी थे. विपक्ष के हंगामा मचाने पर तीनों मंत्रियों को बाद में इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

बता दें कि जद (एस) और कांग्रेस सरकार गठबंधन टूटने के बाद बीते 26 जुलाई को बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई. 22 दिनों बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपना कैबिनेट गठित किया. इसके लिए दो बार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा करने के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ा था.

20 अगस्त को 17 मंत्रियों ने शपथ ली थी. सोमवार को उन्हें विभागों का बंटवारा हुआ. इस बीच तीन डिप्टी सीएम भी बनाने की मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने घोषणा की थी. इसमें लक्ष्मण सावदी का नाम देखकर लोग चौंक पड़े थे. क्योंकि लक्ष्मण सावदी चुनाव हारने के बावजूद डिप्टी सीएम बनने में सफल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement