दूसरे शख्स से जूता बंधवा कर विवादों में घिरे कर्नाटक के सीएम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक वीडियो को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मैसूरू के इस वीडियो में सीएम सिद्धारमैया एक शख्‍स से अपने जूते का फीता बंधवाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की फाइल फोटो कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की फाइल फोटो

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक वीडियो को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मैसूरू के इस वीडियो में सीएम सिद्धारमैया एक शख्‍स से अपने जूते का फीता बंधवाते हुए दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो में सीएम सिद्धारमैया के जूते का फीता बांधता दिख रहा शख्स उनका स्टाफ नहीं, बल्कि रिश्तेदार है.

Advertisement

पहले भी विवादों में घिरे थे सिद्धारमैया
गौरतलब है कि सिद्धारमैया कुछ दिनों पहले भी अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिरे थे. उन्होंने इस ट्वीट में सियाचिन को चीन का हिस्‍सा बता दिया था. उन्होंने लिखा था कि सियाचिन प्रांत के ली ज़ुंग के नेतृत्व वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिलकर अच्छा लगा.

हालांकि बाद में विवाद होने पर सीएम सिद्धारमैया ने उस ट्वीट में टाइपिंग की गलती बताते हुए उसे हटाकर, दूसरी तस्वीर लगाई. उन्होंने अपने पहले ट्वीट के लिए खेद भी जताया, जिसमें चीन के सिचुआन प्रांत का नाम गलती से सियाचिन लिख दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement