बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब सोमवार को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है. रविवार को इसी को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक बेंगलुरु के होटल चांसरी पवेलियन में हुई. आज रात इसी होटल में बीजेपी विधायक रुक गए हैं.
इस बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा, आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. हमने कल होने वाले शाक्ति परीक्षण पर चर्चा की. सोमवार को शक्ति परीक्षण के बाद हम फाइनेंस बिल पेश करेंगे.मुझे लगता है कि कांग्रेस और जेडीएस भी इसका समर्थन करेंगे.
विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी नेता रवि कुमार ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. सभी 105 विधायक हमारे साथ हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बागी विधायकों की कानूनी लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी. यही नहीं, रवि कुमार ने कहा कि अगर जेडीएस भाजपा को बाहर से समर्थन देती है और इसे लेकर वो अपने स्टैंड को क्लियर कर देती है तो पार्टी इस पर विचार करेगी.
aajtak.in