कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट, होटल में ही रुके BJP विधायक

बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब सोमवार को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है. रविवार को इसी को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक बेंगलुरु के होटल चांसरी पवेलियन में हुई. रात इसी होटल में बीजेपी विधायक रुके हैं.

Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फोटो-IANS) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब सोमवार को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है. रविवार को इसी को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक बेंगलुरु के होटल चांसरी पवेलियन में हुई. आज रात इसी होटल में बीजेपी विधायक रुक गए हैं.

इस बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा, आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. हमने कल होने वाले शाक्ति परीक्षण पर चर्चा की. सोमवार को शक्ति परीक्षण के बाद हम फाइनेंस बिल पेश करेंगे.मुझे लगता है कि कांग्रेस और जेडीएस भी इसका समर्थन करेंगे.

Advertisement
बहरहाल, कर्नाटक में सोमवार को मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. इससे पहले रविवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई और विश्वास मत को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके बाद बीजेपी ने कहा कि 105 विधायक हमारे साथ हैं, सोमवार को हम बहुमत साबित कर देंगे,

विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी नेता रवि कुमार ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. सभी 105 विधायक हमारे साथ हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बागी विधायकों की कानूनी लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी. यही नहीं, रवि कुमार ने कहा कि अगर जेडीएस भाजपा को बाहर से समर्थन देती है और इसे लेकर वो अपने स्टैंड को क्लियर कर देती है तो पार्टी इस पर विचार करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement