कर्नाटक में कन्नड़ संगठनों ने गुरुवार को बंद बुलाया है. राज्य में अब तक बंद का कुछ खास असर नहीं देखने को मिला है. मेट्रो अपने समय के मुताबिक चल रही है. स्कूल और अस्पताल खुले हुए हैं. बसों पर भी बंद का असर नहीं पड़ा है. हालांकि मंगलुरू में तिरुपति-मंगलुरु बस पर पथराव की घटना हुई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलुरू में तिरुपति-मंगलुरु बस पर पथराव की घटना हुई. बैंगलोर पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. उधर, बंद को देखते हुए बैंगलोर यूनिवर्सिटी ने पीजी की परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में फिर से नाटक, अब BJP विधायकों ने दी इस्तीफे की धमकी
कर्नाटक संगठनेगला ओक्कुटा के सदस्यों ने बंद का आह्वान किया है. इससे पहले ओक्कुटा अध्यक्ष एचबी नागेश ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बंद सफल होगा. यह बंद सरोजिनी महिषी की रिपोर्ट को लागू कराने की मांग के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के इस फल बेचने वाले को मिला पद्मश्री, वजह कर देगी भावुक
महिषी की रिपोर्ट ने प्राइवेट सेक्टर और सरकारी नौकरियों में कन्नड़ लोगों को प्राथमिकता देने की सिफारिश की थी. हालांकि कर्नाटक सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह सरोजिनी महिषी रिपोर्ट को लागू करने को लेकर काम कर रही है.
नागार्जुन