शायरी, कविता और गाने…मुंबई की सड़कों पर इस तरह हुआ JNU हिंसा का विरोध

सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और JNU हिंसा का विरोध किया. प्रदर्शन करने वालों का अंदाज बिल्कुल जुदा था, कोई शायरी कर रहा था, कोई गाना गा रहा था और कोई अपनी कविता सुना रहा था.

Advertisement
विशाल भारद्वाज ने भी सुनाई अपनी कविता विशाल भारद्वाज ने भी सुनाई अपनी कविता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

  • JNU हिंसा पर देशभर में प्रदर्शन
  • मुंबई के प्रदर्शन में शामिल हुई हस्तियां
  • कविता, शायरी के जरिए जताया विरोध

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और JNU हिंसा का विरोध किया. प्रदर्शन करने वालों का अंदाज बिल्कुल जुदा था, कोई शायरी कर रहा था, कोई गाना गा रहा था और कोई अपनी कविता सुना रहा था.

Advertisement

इन कविताओं को सुनाने वालों में बॉलीवुड के कई दिग्गज भी शामिल रहे. फिल्म डायरेक्टर-लेखक विशाल भारद्वाज, स्वानंद करकरे, अनुराग कश्यप समेत कई हस्तियां यहां पर जुटीं और अपना विरोध दर्ज कराया.

वीडियो में देखें, किस तरह कविता, शायरी के जरिए विरोध जताया गया....

गौरतलब है कि मुंबई में प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर पर काफी विवाद हो गया. यहां FREE KASHMIR का पोस्टर लिए एक लड़की खड़ी थी, जिसपर काफी बवाल हुआ. हालांकि, शिवसेना की ओर से कहा गया है कि उस पोस्टर का मतलब कश्मीर में लगी पाबंदियों से मुक्ति था.

बता दें कि दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ नकाबपोश लोगों ने कैंपस में हमला किया था. इस दौरान तोड़फोड़ की गई और छात्रों-फैकल्टी को निशाना बनाया गया. इस हिंसा में तीस से अधिक लोग घायल हुए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और क्राइम ब्रांच की टीम यूनिवर्सिटी में छात्रों से बयान ले रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement