फीस वृद्धि के खिलाफ JNU में छात्रों का हल्लाबोल, प्रशासनिक बिल्डिंग पर जमाया कब्जा

हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्र प्रशासनिक भवन में घुस गए हैं और अंदर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Advertisement
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र (फाइल फोटो- Twitter/@jnu_voice) फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र (फाइल फोटो- Twitter/@jnu_voice)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

  • छात्रों ने की फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग
  • वीसी से मुलाकात पर अड़े छात्र, कर रहे हैं नारेबाजी

हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्र प्रशासनिक भवन में घुस गए हैं और अंदर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. प्रशासनिक भवन में ही वाइस चांसलर समेत जेएनयू प्रशासन के सभी अधिकारियों के दफ्तर हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वाइस चांसलर छात्रों से नहीं मिलेंगे, तब तक हम बिल्डिंग से बाहर नहीं आएंगे.

Advertisement

इस बीच आजतक की टीम जेएनयू के माही हॉस्टल में पहुंची. माही होस्टल के कमरों में रहने वालों से फीस बढ़ोतरी को लेकर बातचीत की. कोई पीएचडी कर रहा है, कोई मास्टर्स. सभी का कहना है कि नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी छोड़कर हम यहां पढ़ने आए, क्योंकि ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, सस्ता है और अच्छी शिक्षा मिलती है, लेकिन अब हमें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर जाना पड़ेगा. कमरा देखिये कुछ खास भी नहीं है, अब तक सर्विस चार्ज सरकार देती थी, वो भी हमें देना होगा.

हॉस्टल फीस में 400 फीसदी की वृद्धि

इससे पहले छात्रों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि की है. वहीं, जेएनयू प्रशासन का दावा है कि हॉस्टल के चार्ज में 19 साल के बाद इजाफा किया गया है. जेएनयू के नए मैनुअल के मुताबिक अब विजिटर्स को रात 10:30 के बाद हॉस्टल से निकलना होगा. हॉस्टल के नियमों का पालन न करने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

Advertisement

UGC भवन तक मार्च निकालेगा ABVP

जेएनयू प्रशासन के खिलाफ सभी संगठनों के छात्र एकजुट हैं. बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू से यूजीसी भवन तक मार्च निकालेगा. दूसरी ओर, तमाम छात्र संगठन आने वाले दिनों में मंडी हाउस पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement