JEE Main Result 2019: जेईई मेन रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले पूरे 100 अंक
aajtak.in | 15 मई 2019, 8:30 AM IST
JEE Main Result 2019 आज 29 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अनाउंस किया गया. इसे JEE Main result ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर अनाउंस किया गया. JEE Main 2019 की परीक्षाएं अप्रैल में 8, 9, 10, और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थीं. परीक्षा में करीब 10.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स यहां देख सकते हैं परीक्षा के रिजल्ट..