J-K: देवेंद्र सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने आतंकियों के साथ मिलकर दिल्ली को दहलाने की साजिश रची थी. उसके निशाने पर जम्मू, पंजाब और चंडीगढ़ भी थे. सभी फिलहाल एक आतंकी से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Advertisement
देवेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

  • देवेंद्र सिंह अपने साथ आतंकियों को जम्मू ला रहा था
  • सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं

जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत तीन आरोपियों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. देवेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिज्बुल कमांडर नावीद बाबू और दो अन्य आतंकियों के साथ 11 जनवरी को गिरफ्तार किया था. देवेंद्र सिंह अपने साथ आतंकियों को जम्मू ला रहा था.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने आतंकियों के साथ मिलकर दिल्ली को दहलाने की साजिश रची थी. उसके निशाने पर जम्मू, पंजाब और चंडीगढ़ भी थे. सभी फिलहाल एक आतंकी से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

एनआईए ने गिरफ्तार किया था गांव का सरपंच

एनआईए ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने वाले कथित आतंकी और पूर्व सरपंच तारिक अहमद मीर को गिरफ्तार किया था. तारिक अहमद मीर को एनआईए ने लॉकडाउन के दौरान दक्षिण कश्मीर के बारामूला में उसके घर से गिरफ्तार किया था. उसे पहनने के लिए ग्लव्ज और मास्क भी मुहैया कराए गए थे. मीर कभी शोपियां जिले में एक गांव का सरपंच हुआ करता था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

मीर की गिरफ्तारी देवेंद्र सिंह केस में हथियार रखने के मामले में हुई थी. हालांकि वह हिज्बुल आतंकवादी कमांडर नावीद बाबू को जानता था लेकिन उसने दावा किया कि वह उसे निलंबित डिप्टी एसपी को नहीं जानता था. मीर नावीद को हथियार भी मुहैया करवाता था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement