J-K: LoC पर बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने दागे गांवों पर गोले, एक जवान शहीद

जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने बुधवार शाम को उरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही एक स्थानीय भारतीय महिला भी गोलाबारी का शिकार हो गई.

Advertisement
पाकिस्तान की तरफ से दागा गया मोर्टार भारतीय सेना ने किया डिफ्यूज (फाइल फोटो: PTI) पाकिस्तान की तरफ से दागा गया मोर्टार भारतीय सेना ने किया डिफ्यूज (फाइल फोटो: PTI)

अशरफ वानी / मंजीत नेगी

  • श्रीनगर,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

  • पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
  • सीमापार से हुई गोलाबारी में एक जवान हुआ शहीद

जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने बुधवार शाम को उरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही एक स्थानीय भारतीय महिला भी गोलाबारी का शिकार हो गई.

Advertisement

भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब

जानकारी के मुताबिक सीमा पार से हुई गोलाबारी में मारी गई महिला का नसीमा है. 40 वर्षीय नसीमा की मौत पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में हुई है. पाकिस्तान उरी सेक्टर में भारी मात्रा में मोर्टार शेलिंग कर रहा है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना के जांबाज जवानों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

बुधवार सुबह भी किया था सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. उस वक्त अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई थी. पाकिस्तान की ओर से की गई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.

रविवार को नौशेरा सेक्टर में की थी नापाक हरकत

इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था. रविवार को पाकिस्तानी सेना ने मेंढर, कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. बता दें कि पाकिस्तान की ये नापाक हरकतें पिछले कई दिनों से जारी हैं जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना देती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement