आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने जब से सत्ता संभाली है तभी से अपने फैसलों को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ तो वह पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के घर का अवैध हिस्सा गिरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह अपने ही घर में हेलीपैड बनवा रहे हैं. आंध्र प्रदेश की सरकार की ओर से उनके घर में हेलीपैड बनवाने के लिए कुल 1.89 करोड़ जारी किए गए हैं.
कुल मिलाकर सरकार की तरफ से 6.89 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिनमें हेलीपैड के अलावा सड़क और कई अन्य हिस्सों पर काम किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जगन के आवास पर हेलीपैड बनाया जाना है.
जारी किए गए नोट के अनुसार, 40 लाख रुपये हैलीपैड बनाने, 75 लाख रुपये बैरिकेडिंग करने, 30 लाख रुपये पुलिस बैरक, 31 लाख रुपये सुरक्षा पोस्ट और 13 लाख रुपये गार्ड रूम के लिए जारी किए जा रहे हैं. इन राशियों के अलावा 5 करोड़ रुपये की राशि उस रास्ते को चौड़ा करने के लिए जारी की गई है, जो नेशनल हाइवे से उनके घर को जोड़ती है.
गौरतलब है कि बीते दिनों जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आवास ‘प्रजा वेदिका’ को तोड़ने का आदेश दिया था. इसके कुछ हिस्से को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया था. प्रशासन की ओर से आवास के उसी हिस्से को तोड़ा गया था, जहां पर चंद्रबाबू नायडू अपने नेताओं के साथ बैठक करते थे.
चंद्रबाबू नायडू की तरफ से घर को ना तोड़ने की सिफारिश भी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया था. इससे पहले भी राज्य सरकार चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे की सुरक्षा में कमी की थी.
आशीष पांडेय