घर में हेलीपैड बनवाएंगे जगन, नेशनल हाइवे से जुड़ेगा रास्ता, 6 करोड़ जारी

एक तरफ तो वह पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के घर का अवैध हिस्सा गिरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह अपने ही घर में हेलीपैड बनवा रहे हैं. आंध्र प्रदेश की सरकार की ओर से उनके घर में हेलीपैड बनवाने के लिए कुल 1.89 करोड़ जारी किए गए हैं.

Advertisement
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने जब से सत्ता संभाली है तभी से अपने फैसलों को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ तो वह पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के घर का अवैध हिस्सा गिरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह अपने ही घर में हेलीपैड बनवा रहे हैं. आंध्र प्रदेश की सरकार की ओर से उनके घर में हेलीपैड बनवाने के लिए कुल 1.89 करोड़ जारी किए गए हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर सरकार की तरफ से 6.89 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिनमें हेलीपैड के अलावा सड़क और कई अन्य हिस्सों पर काम किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जगन के आवास पर हेलीपैड बनाया जाना है.

जारी किए गए नोट के अनुसार, 40 लाख रुपये हैलीपैड बनाने, 75 लाख रुपये बैरिकेडिंग करने, 30 लाख रुपये पुलिस बैरक, 31 लाख रुपये सुरक्षा पोस्ट और 13 लाख रुपये गार्ड रूम के लिए जारी किए जा रहे हैं. इन राशियों के अलावा 5 करोड़ रुपये की राशि उस रास्ते को चौड़ा करने के लिए जारी की गई है, जो नेशनल हाइवे से उनके घर को जोड़ती है.

गौरतलब है कि बीते दिनों जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आवास ‘प्रजा वेदिका’ को तोड़ने का आदेश दिया था. इसके कुछ हिस्से को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया था. प्रशासन की ओर से आवास के उसी हिस्से को तोड़ा गया था, जहां पर चंद्रबाबू नायडू अपने नेताओं के साथ बैठक करते थे.

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू की तरफ से घर को ना तोड़ने की सिफारिश भी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया था. इससे पहले भी राज्य सरकार चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे की सुरक्षा में कमी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement